कनिका का डर!
ज़िंदगी के हर पहलू में, खासतौर पर एक्टिंग में डर कहीं से भी आ सकता है और आपका बेस्ट बाहर ला सकता है। कनिका मान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब उन्हें एमएक्स प्लेयर के सीरियल रूहानियत चैप्टर- 2 के सेट पर अपने एक डर का सामना करना पड़ा। इसे अपना सबसे बड़ा डर बताते हुए कनिका मान कहती हैं, ‘‘मुझे पानी से बहुत डर लगता है, चाहे वो पूल हो या समंदर। और रूहानियत के इस सीन के लिए मुझे सवीर के साथ पूल में रहना था, लेकिन मैं इस सीन को अच्छे से नहीं कर पा रही थी। मैंने अपने डर पर काबू पाने की कोशिश भी की, लेकिन मैं बार-बार नाकाम हो जाती थी और अंततः उन्हें इस सीन को करने के लिए बॉडी डबल को लाना पड़ा।’’ लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई! कनिका आगे बताती हैं, ‘‘मैं पूल के पास खड़ी थी कि तभी अर्जुन ने मुझे पीछे से धक्का दे दिया। उसे लगा कि इससे मुझे अपने डर से जीतने में मदद मिलेगी। सच कहूं तो कुछ हद तक ऐसा हुआ भी, लेकिन मैं अब भी पानी में जाने से डरती हूं।’’
इस शो में कनिका 19 साल की एक भोली भाली लड़की प्रिशा का रोल निभा रही हैं, जो मानती है कि प्यार हमेशा के लिए अमर होता है। लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं कि उसे 38 साल के सवीर (अर्जुन बिजलानी) से प्यार हो जाता है, जो उनसे बिल्कुल विपरीत सोच रखता है। उसे हमेशा के प्यार में यकीन ही नहीं है। रूहानियत दो अलग-अलग विचारधाराओं वाले इंसानों के इसी हलचल भरे रिश्ते में झांकता है। इस सीज़न में प्रिशा सवीर से अपने प्यार का इजहार करेगी। एमएक्स सीरियल रूहानियत चौप्टर 2 कें नए एपिसोड्स हर शुक्रवार को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किए जा रहे हैं।