लखनऊ

‘विश्व ओ.आर.एस. दिवस’ पर सीएमएस में कार्यशाला।

लखनऊ: 30 जुलाई। सिटी मोंटेसरी स्कूल के कम्यूनिटी रेडियो द्वारा विश्व ओ.आर.एस. दिवस के उपलक्ष्य में सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जनमानस को खासतौर से बच्चों, किशोरों व युवा पीढ़ी को ओ.आर.एस. के महत्व से अवगत कराया गया। इस कार्यशाला में कक्षा-6 से 8 तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर वीरांगना अवन्तीबाई महिला चिकित्सालय (डफरिन) के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सलमान खान ने छात्रों को ओ.आर.एस. के महत्व और उपयोग के बारे में जागरूक किया साथ ही ओ.आर.एस. घोल बनाने की विधि भी डेमो के जरिये समझायी। उन्होंने बताया कि डी-हाईड्रेशन में ओ.आर.एस. कितना जरूरी है और यह शरीर में होने वाली पानी की कमी को कैसे पूरा करता है। इस अवसर पर छात्रों ने डा. सलमान से इस विषय से सम्बन्धित विभिन्न प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा का समाधान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अन्त में प्रत्येक छात्र को ओ.आर.एस. के पैकेट वितरित किये गये।
इस अवसर पर सी.एम.एस. फिल्म्स एण्ड रेडियो विभाग के हेड आर. के. सिंह ने बताया कि सी.एमएस. कम्युनिटी रेडियो समय-समय पर सामाजिक जागरूकता से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर कार्यशाला व जागरूकता अभियान चलाकर सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी अहम भूमिका निभाता रहता है।

Editor In Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button