लखनऊ

पूर्वोत्तर रेलवे संरक्षा विभाग द्वारा मॉकड्रिल का आयोजन।

कर्मचारियों की कार्यकुशलता व तत्परता की परख के लिए किया गया मॉक ड्रिल का आयोजन।

लखनऊ: आपदा प्रबन्धन के दृष्टिगत पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में संरक्षा विभाग द्वारा आज गोरखपुर-बढ़नी रेल खण्ड पर नकहा जंगल-मानीराम सेक्शन पर स्थित स्पेशल लेवल क्रासिंग गेट सं0 5 पर रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यकुशलता व तत्परता की परख हेतु एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉकड्रिल के अन्तर्गत प्रतीकात्मक रूप में नकहाजंगल-मानीराम स्टेशनों के मध्य किमी 6/12-13 पर स्थित समपार स0 05 के निकट प्रातः समय 09ः50 बजे, गाड़ी संख्या 05033 गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी के पिछले छोर से चौथे कोच के चार पहिये पटरी से उतर कर डिरेल हो गये।
जिसकी त्वरित सूचना लखनऊ स्थित मण्डल नियंत्रण कक्ष को तथा घटना स्थल के निकट पुलिस थाने को दी गयी। सूचना प्राप्त होने पर गोरखपुर स्टेशन पर आपातकाल सायरन गूंजते ही मौके पर रेल दुर्घटना में रेल यात्रियों के बचाव एवं सहायता हेतु स्वचालित दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन को 10ः10 बजे तथा दुर्घटना सहायता यान को 10ः31 बजे दुघर्टना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया। मौके पर तत्काल प्रातः 10ः18 बजे राहत एवं चिकित्सीय सहायता हेतु 03 एम्बुलेंस स्थानीय पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंच गयी। आपदा प्रबन्धन के अर्न्तगत रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने तत्काल दुघर्टना स्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों के लिए र्मोचा संभाल लिया।
इस दौरान मौके पर 11वीं ‘राष्ट्रीय आपदा मोचन बल’ आर.आर.सी गोरखपुर (NDRF) के बल सदस्यों एवं रेलवे कर्मचारियों की टीम ने समन्वय स्थापित करते हुए, संयुक्त रुप से राहत एवं बचाव अभियान में अपनी सहभागिता प्रदान की। दुर्घटना स्थल पर तत्काल रुप से पहुँच स्वचालित दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन, दुर्घटना सहायता यान, रेलवे एवं जिला प्रशासन से चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टाफ, फायर ब्रिगेड एवं सिविल डिफेंस के ‘वालेन्टियर्स’ ने घायल रेल यात्रियों के बचाव एवं सहायता हेतु अपनी सेवाएं प्रदान की। दुघर्टना स्थल पर ‘रेस्टोरेशन’ एवं बचाव कार्य पूर्ण होने के उपरांत प्रातः 11ः30 बजे मेन लाइन क्लियर हो गयी तथा 11ः55 बजे ट्रैक फिट घोषित किया गया। मॉकड्रिल का उद्देश्य रेल दुर्घटना के दौरान आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अभ्यास के साथ-साथ स्थानीय जिला प्रशासन के साथ रेलवे कर्मियों के समन्वय का आकलन भी किया जाता है।
लखनऊ स्थित मंडल नियंत्रक कक्ष से मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन), अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (ंइंफ्रा), अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशा0), वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक(सा0), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर(परिचालन), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर(टीआरडी) व अन्य अधिकारियों द्वारा समन्वय स्थापित करते हुए उक्त मॉक ड्रिल में राहत एवं बचाव कार्यों की तत्परता तथा सजगता की मॉनिटरिंग की गई। ् इस अवसर पर मौके पर मण्डल के वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (प्रथम), स्टेशन निदेशक/गोरखपुर, 11वीं ‘राष्ट्रीय आपदा मोचन बल’ गोरखपुर (NDRF) के डिप्टी कमाण्डेण्ट प्रेम कुमार पासवान एवं निरीक्षक दीपक मण्डल तथा मण्डल के पैरा मेडिकल स्टाफ एवं यांत्रिक, वाणिज्य, इंजीनियरिंग, सिग्नल, परिचालन तथा संरक्षा विभाग के सुपरवाइजर एवं रेलवे सुरक्षा बल/सिविल पुलिस कर्मी आदि उपस्थित थे।

Editor In Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button