लखनऊ

गर्ल्स एनसीसी कैंप में ग्रुप कमांडर द्वारा निरीक्षण।

लखनऊ: यूपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन के द्वारा 500 कैडेटों का वार्षिक प्रशिक्षण कैंप- 214 एएमसी सेंटर लखनऊ कैंट में चल रहा है। रात- दिन के चल रहे इस कैंप में ब्रिगेडियर रवि कपूर, ग्रुप कमांडर ने निरीक्षण किया। जिसके दौरान ब्रिगेडियर रवि कपूर ने क्वार्टर गार्ड में सेल्यूट लिया। जिसके पश्चात कैंप में हो रहे सेक्शन फॉर्मेशन, बैटल ड्रिल का डिस्प्ले तथा टेंट को लगाने की प्रतियोगिता का निरीक्षण किया। ब्रिगेडियर रवि कपूर ने दिल्ली में होने वाले थल सेना कैंप में जाने वाले कैडेटों को सिखाई जा रही ट्रेनिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्हें प्रोत्साहन दिया। कैंप कमांडेंट कर्नल विनोद जोशी ने कैंप में हो रही सभी प्रकार की ट्रेनिंग तथा होने वाली ट्रेनिंग गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कैंप दंडपाल कैप्टन मोनिका श्रीवास्तव ने पूरे कैंप के लेआउट के बारे में जानकारी दी। लेफ्टिनेंट (डॉ) प्रीति चंद नेगी, क्वार्टर मास्टर ने ब्रिगेडियर रवि कपूर को कैंप लंगर, हेल्थ-हाइजीन और खाने की व्यवस्था की पूरी जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि द्वारा दिए जा रहे एसएसबी, हेल्थ – हाइजीन, आपदा, बाढ़- सूखा आदि के बारे में बताया। आगामी के दिनों में श्री लक्ष्मी आईपीएस आईजी पुलिस यूपी शासन द्वारा महिला उत्पीड़न और राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदम के बारे में तथा एएमसी सेंटर द्वारा प्लाटून वेपन अटैक डिस्प्ले कराए जाने के बारे में ब्रिगेडियर रवि कपूर को जानकारी दी । साथ में बताया गया की गर्ल्स कैडेटों को आज संध्याकाल मे इन्फेंट्री वेपन डिस्प्ले भी दिखाया जाएगा। कैडेटों के सर्वांगीण विकास और मिशन शक्ति ध्यान में रखते हुए शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक क्षमता और दृढ़ता के लिए ब्रिगेडियर रवि कपूर ने सभी ट्रेनिंग स्टॉप और एएनओ को बधाई और शाबाशी दी।

Editor In Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button