लखनऊ

नेशनल टीचिंग ओलम्पियाड में सी.एम.एस. की दो शिक्षिकाओं को चौथी रैंक।

लखनऊ, 30 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की शिक्षिका सुश्री निताशा गर्ग एवं सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (द्वितीय कैम्पस) की शिक्षिका सुश्री सोनाली चौधरी ने सेन्टा टीचिंग प्रोफेशनल ओलम्पियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी शिक्षण प्रतिभा व प्रोफेशनल कौशल का परचम लहराया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय की इन शिक्षिकाओं को बधाई दी है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित ओलम्पियाड में सुश्री निताशा गर्ग ने अखिल भारतीय स्तर पर चौथी रैंक अर्जित कर सी.एम.एस. की अनूठी शिक्षण पद्धति का परचम लहराया है। इसी प्रकार, सुश्री सोनाली चौधरी ने प्राइमरी मैथ्स विषय में चौथी सब्जेक्ट रैंक अर्जित की है। इस ओलम्पियाड में विश्व के कई देशों के शिक्षकों के अलावा देश भर के 10,000 से अधिक विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
उन्होंने बताया कि सेन्टर फॉर टीचर एक्रिडिटेशन (सेन्टा) के तत्वावधान में टीचिंग प्रोफेशनल्स ओलम्पियाड (टी.पी.ओ.) का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है, जिसका उद्देश्य शिक्षकों की शिक्षणेत्तर प्रतिभा एवं कौशल विकास को प्रोत्साहित एवं उत्प्रेरित करना है। इस अनूठी प्रतियोगिता में विषयवार ज्ञान, अनुभव एवं उच्च शैक्षणिक मानकों के आधार पर शिक्षकों का चयन किया जाता है। इस प्रकार, इस ओलम्पियाड द्वारा शिक्षकों की क्षमताओं को पहचानकर एवं उनकी प्रतिभाओं का विकास कर शिक्षणेत्तर कार्यों में उनके प्रदर्शन में गुणात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।

Editor In Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button