राष्ट्रप्रेम, एकता और अनुशासन हो छात्र जीवन का केंद्र : कर्नल विनोद जोशी
लखनऊ: एनसीसी गर्ल्स कैडेटों द्वारा लखनऊ के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं के लिये एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।इस व्याख्यान में 9वी कक्षा से 12वीं कक्षा तक के लगभग 400 से भी अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.छात्रों को भावी पीढ़ी द्वारा राष्ट्र के विकास में योगदान और जिम्मेदार नागरिक के गुर सिखाए गए। कार्यक्रम में कर्नल विनोद जोशी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये।उन्होंने एनसीसी के लाभ, ध्येय और उद्देश्य की गहन चर्चा की । कैडेटों और विद्यार्थियों से आह्वान किया कि देश के प्रति सभी नागरिक निस्वार्थ समर्पण और राष्ट्रप्रेम की भावना रखें। कर्नल विनोद जोशी ने बताया कि नारी सशक्तिकरण के द्वारा ही राष्ट्र का विकास संभव है । राज्य सरकारें व केंद्र सरकार विभिन्न प्रकार के पायदान, विभिन्न प्रकार के अवसर लड़कियों को दे रही हैं।कर्नल विनोद जोशी ने कहा कि आने वाले वर्षों में सभी नारी राष्ट्र का और समाज का मुख्य अंग होंगी। कर्नल विनोद जोशी ने गर्ल्स कैडेटों को भारतीय सशस्त्र बलों के कमीशन के विभिन्न प्रकार, यूपी एस सी की लिखित परीक्षा,एसएसबी के विभिन्न पायदान और उत्तीर्ण होने के तरीके भी सिखाए । उन्होंने भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास के लिए पाठ्यक्रम के साथ खेलकूद, रचनात्मक रूचि और रंगारंग कार्यक्रमों में भाग लेने को कहा। कर्नल विनोद जोशी ने बताया एकता, अनुशासन और दृढ़निश्चय से जीवन में सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है । एनसीसी हमें जाति और धर्म से ऊपर एक साथ सामूहिक रहन-सहन, ट्रेनिंग और नेतृत्व के गुण सिखाता है। एनसीसी में सैन्य प्रशिक्षण, फायरिंग के तरीके, जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्य और निर्वहन के तरीके आत्मसात कराता है । एनसीसी गर्ल्स कैडेटों और छात्रों ने व्याख्यान में विशेष रूचि लेते हुए कई प्रश्नों के उत्तर भी पूछे। अंत में कैडेटों ने राष्ट्रभक्ति के गीत के साथ नि:स्वार्थ समर्पण और एनसीसी गान के साथ व्याख्यान का समापन किया।