लखनऊ

लखनऊ में सीएनजी की सप्लाई बंद।

अगले 10 से 15 दिन तक सीएनजी नहीं मिलेगी

लखनऊ: लखनऊ में सीएनजी गाड़ियों से चलने वालों के लिए एक बुरी खबर ।आने वाले 10 से 15 दिनों में विभूति खंड स्थित ग्रीन गैस लिमिटेड के मदर स्टेशन में मेंटेनेंस का काम होने के कारण सीएनजी की सप्लाई बंद रहेगी कुछ पंपों पर बची हुई सीएनजी से ही काम चलेगा वह भी 1 से 2 दिन। सूत्रों की माने तो मदर स्टेशन से थोड़ी थोड़ी सी एन जी अन्य पंपों के लिए दी जाएगी लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है और ना ही इसका कोई आंकड़ा है।
एक तरफ सरकार जहां सीएनजी को बढ़ावा देने की बात करती है वही सीएनजी के पंप सीमित ही हैं और सीएनजी लेने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती है साथ ही सीएनजी के ग्राहकों के साथ आए दिन जबरदस्त धोखा होता है पिछले 2 महीने के अंदर सीएनजी के दामों में लगभग ₹15 की बढ़ोतरी हो चुकी है आने वाले कुछ समय में सीएनजी के दाम पेट्रोल के बराबर हो जायेंगे। साथ ही सीएनजी स्टेशनों पर झोल है 8.5 किलो के सिलेंडर में कभी 9 किलो तो कभी 9.5 किलो गैस आती है यह बात किसी के समझ में नहीं आ पाती है पूछने पर सीएनजी स्टेशन वाले बताते हैं कि गैस भारी है गैस भारी का मतलब यह हुआ कि आपको गैस के लिए ज्यादा दाम चुकाने होंगे लेकिन आपकी गाड़ी कम किलोमीटर चल पाएगी। सरकार ने शायद सारा ध्यान रखना डीजल और पेट्रोल पर ही लगा रखा है सीएनजी की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। वहीं गडकरी साहब इलेक्ट्रिक कारों की बात करते हैं अभी सीएनजी गाड़ियों और सीएनजी पंप का लक्ष्य पूरा तो हो नहीं पा रहा है और सपने देख रहे हैं कि आने वाले 2 साल में इलेक्ट्रिक कार चला लेंगे ।

Editor In Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button