लखनऊ
लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के छात्र का 15 लाख प्रतिवर्ष पर प्लेसमेंट।
लखनऊ: विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के छात्र शिवम सिंह का 15 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर नॉरिश फ्रेमवर्क प्राइवेट लिमिटेड में ग्रोथ हैकर के पद पर प्लेसमेंट हुआ।
शिवम् सिंह को कम्पनी ने 15 लाख सीटीसी के अतिरिक्त इसॉप स्कीम के अन्तर्गत 38 लाख से 6.5 करोड़ के कम्पनी के स्टॉक ऑप्शन भी ऑफर किए। इंजीनियरिंग संकाय के प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि शिवम् सिंह शुरूआत से ही होनहार छात्र रहे हैं। शिवम् सिंह को बी.टेक. तृतीय वर्ष में उनके स्टार्टअप “ओरेजेन” के लिए 75000 डॉलर की (टेक क्रेडिट) स्पान्सरशिप भी प्राप्त हो चुकी हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं इंजीनियरिंग संकाय के इंचार्ज प्रो. आर.एस. गुप्ता ने शिवम सिंह को इस उपलब्धि पर बधाई दी।