उत्तर प्रदेश

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने “वर्ल्ड डेरी सम्मिट 2022” की तैयारियों का जायजा लिया ।

लखनऊ:8सितम्बर 2022 : आगामी 12 सितंबर को जनपद गौतम बुद्ध नगर एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में अंतरराष्ट्रीय इवेंट वर्ल्ड डेयरी सम्मिट 2022 का आयोजन होने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से आज उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा एक्सपो मार्ट में पहुंचकर कार्यक्रम को लेकर हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत माननीय उपमुख्यमंत्री के द्वारा प्रशासनिक एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करते हुए निर्देश दिए कि यह उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि 1974 के बाद लगभग 40 वर्ष के उपरांत वर्ल्ड डेरी सम्मिट 2022 का आयोजन उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम से जुड़े हुए सभी प्रशासनिक एवं पुलिस तथा अन्य विभागीय अधिकारी अंतरराष्ट्रीय इवेंट को लेकर युद्ध स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए सभी कार्य समय रहते पूर्ण करने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के द्वारा ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये कि आने वाले विदेशी मेहमानों तथा देश के कोने-कोने से आने वाले वीआईपी को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन को ऐतिहासिक रूप में संपन्न कराने की सभी संबंधित अधिकारी पूर्ण क्षमता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह भारत देश का सौभाग्य है कि पूरे विश्व में भारत देश दुग्ध उत्पादन में एवं उसकी खपत में प्रथम पायदान पर है और यह उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि पूरे भारत में उत्तर प्रदेश दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान पर है, इन दोनों बिंदु के उद्देश्य से यह अंतरराष्ट्रीय इवेंट वर्ल्ड डेरी सम्मिट 2022 प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण इवेंट है। उन्होंने कहा कि आयोजित महत्वपूर्ण कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा शुभारंभ करने के उपरांत आयोजित वर्ल्ड डेरी सम्मिट में 8 केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के, 3 प्रदेशों के मुख्यमंत्री तथा अन्य वीआईपी एवं विदेशी वीआईपी भी शिरकत करेंगे। आयोजित महत्वपूर्ण इवेंट में 40 देश प्रतिभाग कर रहे हैं। अतः समस्त अधिकारी इस महत्वपूर्ण आयोजन की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अपने अपने स्तर पर सभी तैयारियां माइक्रो प्लान तैयार करते हुए सुनिश्चित करेंगे, ताकि आयोजित होने वाला इवेंट प्रदेश के लिए ऐतिहासिक यादगार बन सके। उन्होंने यह भी कहा कि आयोजित होने वाले इवेंट में सभी तैयारियां कार्यक्रम के मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाए। माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी गण सुरक्षा को लेकर विशेष कार्य योजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर आयोजकों के द्वारा वर्ल्ड डेरी सम्मिट 2022 के आठ दिवसीय कार्यक्रम के संबंध में माननीय उपमुख्यमंत्री जी को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में 10 होटल चिन्हित किए गए हैं, जहां पर विदेशी एवं स्वदेशी वीआईपी कार्यक्रम के दौरान प्रवास करेंगे। आयोजित कार्यक्रम में वीआईपी को किसी प्रकार की आने जाने में परेशानी न हो, इसके लिए पर्याप्त मात्रा में प्रत्येक स्थान पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि सभी वीआईपी आसानी के साथ कार्यक्रम स्थल पर समय पहुंच सके।

Editor In Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button