अलीगढ़
गभाना, अलीगढ़ में तिरंगा रैली का सफल आयोजन।

अलीगढ़: अलीगढ़ के गभाना में गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसमें 112 हेल्पलाइन पुलिसकर्मियों समेत कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक( यातायात) पलाश बंसल, उप जिलाधिकारी (गभाना) ऋषभ पुंडीर , क्षेत्राधिकारी (गभाना) मोहसिन खान व नेशनल हाईवे के तकनीकी प्रबंधक ओमेंद्र कुमार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अवधेश शर्मा, टोल प्रबंधक बजरंग सैनी एवं नीलम कुमार, सहायक टोल प्रबंधक इंद्रजीत सिंह ने कार्यक्रम के सफल संपन्न होने पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।