उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरलखनऊ
यूपी पार कर दिल्ली पहुंचा सीएम योगी का बुल्डोजर, रोहिंग्याओं के कब्जे से खाली कराई 150 करोड़ की 5.2 एकड़ जमीन

योगी सरकार ने दिल्ली में बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली के मदनपुर खादर श्मशान (Madanpur Khadar Crematorium) घाट के सामने अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों (Rohingya’s Muslims) के खिलाफ यूपी की योगी सरकार (UP government) ने बड़ी कार्रवाई की है. गुरुवार को यूपी पार कर राज्य सरकार का बुल्डोजर दिल्ली पहुंचा और करीब सुबह 4 बजे मदनपुर खादर में रोहिंग्या के कब्जे से 150 करोड़ की जमीन खाली कराई.
जानकारी के मुताबिक, मदनपुर खादर में सुबह 4 बजे कार्रवाई कर सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध कब्जे से रोहिंग्या केम्पों को हटाया और बुल्डोजर से यहां मौजूद अवैध कब्जे तोड़े गए. प्रशासन ने यूपी सिंचाई विभाग की 2.10 हेक्टेयर जमीन मुक्त कराई. दिल्ली के मदनपुर खादर श्मशान घाट के सामने रोहिंग्या मुसलमान लंबे समय ये अवैध रूप से ये रह रहे थे. यहां रोहिंग्या मुसलमानों ने यूपी सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध बस्ती बसा रखी थी. बाकायदा यहां सभी सरकारी सुविधाएं दी जा रही थी.
दिल्ली में फिर से चला योगी का बुल्डोजर,
योगी सरकार की दिल्ली में बड़ी कार्यवाही,
मदनपुर खादर में सुबह 4 बजे ही कार्यवाही कर सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध कब्जे से रोहंगिया केम्पों को हटाया गया एवं अवैध कब्जे तोड़े गए
उ.प्र.सिंचाई विभाग की 2.10 हेक्टेयर जमीन मुक्त कराई। pic.twitter.com/OIgvOmMqFF
— Dr. Mahendra Singh (@bjpdrmahendra) July 22, 2021