प्रयागराज में डेंगू की दस्तक, मिले 16 मरीज, अस्पतालों में बनाए गए डेंगू वार्ड
प्रयागराज: गंगा और जमुना का जल स्तर कम होने के बाद शहरी और ग्रामीण तटीय क्षेत्र के लोग अब डेंगू के डंक से परेशान होने लगे हैं। बाढ़ ग्रस्त इलाकों में डेंगू के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन द्वारा पूरी सावधानी व सतर्कता बरती जा रही है। साथ ही जिले के अंदर तेजी से फैल रहे डेंगू को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने कमर कसते हुए जिले के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल, तेज बहादुर सप्रू बेली अस्पताल के साथ ही अन्य सरकारी अस्पतालों में डेंगू वार्ड बनवाया है।
डेंगू के मिले हैं 16 मरीज
फिलहाल अभी तक जिले में डेंगू के 16 मरीज मिले हैं, जिसमें 11 शहरी इलाकों में और 5 ग्रामीण इलाकों के पाए गए हैं। प्रयागराज सीएमओ अधिकारी के मुताबिक, अभी तक जिले में डेंगू से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
शहरी इलाके में डेंगू का प्रकोप ज्यादा
बता दें कि अब तक प्रयागराज के शहरी इलाके से 11 डेंगू मरीज मिलने के बाद स्वास्थ विभाग में खलबली मची हुई है। शहरी इलाके से मिले इन डेंगू मरीजों में ज्यादातर तेलियरगंज इलाके के रहने वाले हैं। स्वास्थ विभाग की टीम ने इस इलाके के साथ ही आस-पास भी दवाओं का छिड़काव करवाते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।