पंजीकृत श्रमिकों का 12 सितम्बर तक बनेगा निःशुल्क गोल्डन/आयुष्मान कार्ड।
अमेठी 07 सितम्बर 2021 सहायक श्रमायुक्त सुविज्ञ सिंह ने बताया कि उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों का गोल्डन/आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु दिनांक 06 सितम्बर 2021 से 12 सितम्बर 2021 तक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों का कार्ड मुख्यमंत्री जन-आरोग्य अभियान के अन्तर्गत बनाया जाना है। प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत तथा मुख्यमंत्री जन-आरोग्य अभियान के अन्तर्गत योजना के लाभार्थी परिवार को 1 साल में 5 लाख रूपये तक निःशुल्क इलाज की सुविधा है। इस योजना में जिले से लेकर पूरे देश के नामी सरकारी व कई निजी अस्पताल सूचीबद्ध है। आयुष्मान कार्ड दिखाकर सूचीबद्ध अस्पतालों में निःशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त की जा सकती है। जिसके लिए समस्त पंजीकृत श्रमिक उक्त तिथि तक कार्यालय सहायक श्रमायुक्त ब्लॉक परिसर गौरीगंज अमेठी एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनपद अमेठी में अपने परिवार के साथ उपस्थित होकर अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का गोल्डन/आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड व श्रमिक पंजीकरण कार्ड आवश्यक अभिलेखों के साथ शासन द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ प्राप्त करें।