नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना केस अब फिर से टेंशन देने लगे हैं। बीते 24 घंटे में 2700 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि 6 मरीजों की वायरस ने जान ले ली। स्वास्थ्य विभाग से गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 18960 टेस्ट किए गए, जिसमें 2726 पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 6 मरीज वायरस से जंग हार गए। इसके साथ ही अब संक्रमण दर घटकर 14.38% हो गई है वहीं, 2085 मरीजों ने वायरस को मात दी है फिलहाल अब दिल्ली में कोरोना के कुल 8840 सक्रिय मरीज हैं और कंटोनमेंट जोन की संख्या 263 हो गई है।