उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरलखनऊ

स्वयं सहायता समूहों को धनराशि वितरित करेंगे सीएम योगी

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों को आनलाइन धनराशि वितरण करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद भी किया जाएगा.
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री 40 हजार स्वयं सहायता समूह को रिवाल्विंग फंड से 15 हजार रुपए प्रति समूह और 2606 समूहों को कम्युनिटी इन्वेंस्टमेंट फंड से 1.10 लाख रुपए प्रति समूह जो कुल 88.86 करोड़ रुपए जारी करेंगे. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की लाभार्थियों के साथ संवाद भी करेंगे. इसके अलावा वे अनुपूरक पुष्टाहार एवं उत्पादन और आपूर्ति के सापेक्ष जनपद फतेहपुर एवं उन्नाव की महिलाओं को एकीकृत बाल विकास सेवा द्वारा प्रति इकाई 45.60 लाख रुपए का चेक प्रदान करेंगे.
उत्तर प्रदेश सरकार स्वयं सहायता समूह से जोड़ कर महिलाओं के आत्मनिर्भर बनाने सपना साकार कर रही है. सरकार की पहल पर उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जरिए प्रदेश 10 लाख स्वयं सहायता समूह से जुड़कर एक करोड़ से अधिक महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योगी सरकार की पहल कामयाब साबित हुई है. इसमें उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बहुत अहम रोल अदा कर रही है.
यूपी में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए करीब 10 लाख स्वयं सहायता समूह काम कर रहे हैं. हर समूह में 10 से 12 महिलाएं जुड़ी हुई हैं. सीएम योगी शुक्रवार को वर्चुअली कार्यक्रम के दौरान 40 हजार स्वयं सहायता समूह को रिवाल्विंग फंड जारी करेंगे, जबकि इससे पहले मुख्यमंत्री 97663 स्वयं सहायता समूह को रिवाल्विंग फंड जारी कर चुके हैं. बुंदेलखंड में 8 हजार समूह की महिलाएं बालिनी मिल्क प्रोडयूसर कंपनी बनाकर 21 हजार लीटर दुग्ध का संग्रह कर रही हैं. वहीं, 15 लाख से अधिक महिलाओं को खेती और पशुपालन का प्रशिक्षण हासिल कर आर्थिक रूप से सुदृढ़ हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button