उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरलखनऊ

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में BJP का शानदार प्रदर्शन, सीएम योगी ने कहा-संगठन और सरकार का टीम वर्क

पंचायत चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. जिला पंचायत अध्यक्ष के बाद ब्लॉक प्रमुख के नतीजों में भी बीजेपी ने ही बाजी मारी. राजधानी लखनऊ समेत कई जगह समाजवादी पार्टी का खाता तक नहीं खुला. ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नतीजों बाद सीएम योगी और डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा भाजपा मुख्यालय पहुंचे और सभी को जीत की बधाई दी.
हर व्यक्ति तक पहुंची योजनाएं
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि, पीएम मोदी ने 7 साल पहले सबका साथ, सबका विकास का जो मंत्र दिया था. जो योजनाएं बनाई गईं ईमानदारी से हर तबके, हर व्यक्ति तक पहुंचने का काम हुआ. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम उसके जीवंत उदाहरण हैं. सीएम ने कहा कि, 825 में से 735 पर बीजेपी ने प्रत्याशी खड़े किए, 14 सीटें सहयोगी दल ‘अपना दल को दिया और 76 सीटें कार्यकर्ताओं के लिए छोड़ दी थीं.
ये जीत संगठन और सरकार का टीम वर्क
अब तक भाजपा 635 सीटों पर सहयोगी दलों साथ विजयी बन रही. परिणाम पूरे आने पर संख्या बढ़ेगी. सीएम ने कहा लोकतंत्र के सबसे बड़े आयोजन को करने में कुछ लोग कोरोना की चपेट में भी आये, इनमे कुछ असमय काल के गाल में गए. हमने इनके लिए गाइडलाइंस में संशोधन किया. इनकी कमी पूरी नहीं की जा सकती, लेकिन मृतक आश्रितों को नौकरी और अन्य आर्थिक सहायता दे रहे हैं. सीएम ने कहा ये जीत सरकार और संगठन की टीम वर्क का परिणाम है.
प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार की तारीफ की
वहीं, भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, ये जीत पीएम मोदी और सीएम योगी की लोकप्रियता व लोक कल्याणकारी नीतियों से मिली है. पहले की सरकार गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार की वजह से हटी. आज घर में बैठी बेटी कहती रात 12 बजे भी बिना डर घर से बाहर निकल सकती. अगर कोई गलत करने की कोशिश भी करता तो बच नहीं सकता.
लखनऊ के 8 ब्लॉक में से 7 पर भाजपा जबकि, एक पर निर्दलीय की जीत
बीकेटी ब्लॉक:
उषा सिंह, भाजपा- 87 वोट
रेनू यादव, सपा- 13 वोट
सरोजनीनगर ब्लॉक:
सुनील कुमार, भाजपा- 42 वोट
दिलीप कुमार, सपा- 22 वोट
4 वोट निरस्त
गोसाईगंज ब्लॉक:
विनय कुमार, भाजपा- 63
अनुज सिंह, सपा- 31
काकोरी ब्लॉक:
नीतू यादव, भाजपा- 33
कमलेश यादव, सपा- 22
1 वोट निरस्त
मोहनलालगंज ब्लॉक:
ओमप्रकाश शुक्ला, भाजपा- 58
नवनीत सिंह, सपा- 25
4 वोट निरस्त
मलिहाबाद ब्लॉक 
निर्मल वर्मा, भाजपा- 76
विद्यावती, सपा- 7
6 वोट निरस्त
माल ब्लॉक:
रामदेवी, भाजपा- 68
उमा रावत, सपा- 16
चिनहट ब्लॉक: 
मंजू सिंह, भाजपा- 4
शशि यादव, सपा- 7
श्रीमती संतोष यादव, प्रसपा- 0
उषा यादव, निर्दलीय- 10

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button