इस्तीफे के बाद गुलाम नबी आजाद बनायेंगे नई पार्टी!
कांग्रेस से इस्तीफे के बाद गुलाम नबी आजाद अब अपनी अगली राजनीतिक पारी के लिए तैयार दिख रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आजाद अगले हफ्ते जम्मू-कश्मीर जा सकते हैं। आजाद इस दौरान समान विचाराधारा वाले अन्य क्षेत्रीय दलों से भी मिलेंगे। जानकारी के अनुसार आजाद जम्मू-कश्मीर में एक नई पार्टी की शुरुआत कर सकते हैं।
26 अगस्त को गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम 5 पेजों का इस्तीफा पेश किया है उनके इस कदम के बाद यह जानकारी सामने आई आजाद अगले हफ्ते जम्मू-कश्मीर जाएंगे. वह वहां पर अन्य लोकल पार्टियों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और अपनी पार्टी के नेताओं से मिलेंगे।
इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह चुकी है. इतना ही नहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने राज्य के सभी नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए कहा है। ऐसे में गुलाम का राज्य के चुनावों में अहम योगदान हो सकता है।
गुलाम नबी बीते कई दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे। उनका कहना है कि जिस कद पर वह हैं पार्टी में उसके मुताबिक उन्हें जिम्मेदारियां नहीं दी जा रही हैं। उन्होंने इस्तीफे में राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि राहुल गांधी अनुभवहीन लोगों से घिरे रहते हैं और वहीं पार्टी के बड़े फैसले लेते हैं। इससे पहले पार्टी ने उन्हें केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी की प्रचार समिति का प्रमुख घोषित किया गया था लेकिन इस जिम्मेदारी से आजाद ने साफ इनकार कर दिया था।