ताज़ा ख़बरदेश

Coronavirus Cases: थमती जा रही कोरोना की रफ्तार, लगातार चौथे दिन 40 हजार से कम आए केस

भारत में कुछ समय से कोरोना की रफ्तार 40 हजार के आसपास थमी हुई है. लगातार चौथे दिन कोरोना के नए मामले 40 हजार के बेंच मार्क से नीचे दर्ज हुए. सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 39,361 नए कोरोना केस आए और 416 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 35,968 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2977 एक्टिव केस बढ़ गए.
कोरोना संक्रमण के कुल मामले
देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा बनी हुई है. कुल 4 लाख 11 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक तीन करोड़ 14 लाख 11 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 20 हजार 967 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 5 लाख 3 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.
43 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज दिए गए
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 25 जुलाई तक देशभर में 43 करोड़ 51 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 18 लाख 99 हजार टीके लगाए गए. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 45.37 करोड़ से ज्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 3.09 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध है. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 45 करोड़ 74 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 11.54 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है.
कुछ राज्यों में कोरोना की स्थिति
  • केरल में सबसे ज्यादा 17,466 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,71,530 हो गयी. जबकि 66 मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 16,035 पर पहुंच गयी. केरल में संक्रमण की दर बढ़कर 12.3 प्रतिशत हो गयी.
  • महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 6,843 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 62,64,922 तक पहुंच गई. जबकि 123 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 1,31,552 हो गई.
  • पंजाब में कोविड के 54 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,98,794 हो गई और संक्रमण से छह और मरीजों के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 16,266 हो गई है.
  • गुजरात में संक्रमण के 30 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 8,24,713 हो गई. बीते दिन संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 10,076 ही रही.
  • राजस्थान में 20 नए मामले सामने आए. संक्रमण से राज्य में अब तक 8952 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 8952 लोगों की मौत हो चुकी है.
  • जम्मूकश्मीर में 166 नए मामलों की पुष्टि हुई, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 3,20,657 तक पहुंच गए. बीते 24 घंटे में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई.
  • आंध्र प्रदेश में कल 2,252 नए मामले सामने आए, 15 मरीजों की मौत हो गई. महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 13,256 पर पहुंच गई है.
Coronavirus Cases: थमती जा रही कोरोना की रफ्तार, लगातार चौथे दिन 40 हजार से कम आए केस
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.30 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवे स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button