बड़ी खबर

कहां रहेंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक!

आधिकारिक आवास में नहीं रहेंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री जानें कहां होगा सुनक का नया ठिकाना।
ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक जहां रहेंगे, उसे आधिकारिक तौर पर चांसलर के लिए नामित किया गया है, लेकिन इस फ्लैट में कई प्रधानमंत्री रह चुके हैं क्योंकि यह एक बड़ा फ्लैट है।
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पीएम आधिकारिक आवास में नहीं रहेंगे। वह अपने परिवार के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रीट के ऊपर वाले फ्लैट में रहेंगे। डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपने परिवार के साथ वहीं रहेंगे, जहां वो इससे पहले रहा करते थे। दरअसल, सुनक जब ब्रिटेन के चांसलर थे तब वो इस फ्लैट में रहा करते थे और पीएम बनने के बाद भी वो अपने परिवार के साथ इसी फ्लैट में रहेंगे।
प्रवक्ता से जब पूछा गया कि पीएम ऋषि सुनक ने नंबर 10 के बजाय इसको क्यों चुना, इसके जवाब में डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, ‘उनका (सुनक) कहना है कि वो वहां बहुत खुश थे।’ पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस के खिलाफ लीडरशीप कॉन्टेस्ट के दौरान सुनक ने कहा था कि अगर मुझे देश का प्रधानमंत्री चुना गया तो मैं उसी प्लैट में रहूंगा, जहां पहले रहा करता था उन्होंने कहा कि वह प्लैट बहुत ही प्यारा है और इसे हमने पहले से ही सजाया हुआ है।’

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के 57वें प्रधानमंत्री बने हैं. देश के नाम अपने पहले संबोधन में उन्होंने कहा कि ब्रिटेन इस समय मुश्किल दौर का सामना कर रहा है लेकिन हम इसे जल्द ही सुधारने का प्रयास करेंगे. इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस की कुछ गलतियों को भी उजागर किया और कहा कि उनसे कुछ गलतियां हुईं. मगर मैं फिर से इस देश को एकजूट करूंगा और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दिनरात काम करूंगा.

Editor In Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button