वायरल न्‍यूज

Viral Video: इमारत की आग में घिरी थी दो मासूम बच्चियां, इस तरह बचा लाए ये फरिश्ते

यूं तो हादसे कहीं भी हो सकते हैं। लेकिन जब बात बच्चों की आती है तो कमजोर दिल भी उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़ता है। मासूम बच्चे जब फंस जाते हैं तो लोग भेदभाव भूलकर मदद के लिए आगे आते हैं और एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आग में फंसी बच्चियों को बचाने के लिए कुछ लोगों ने मानव चेन बनाकर छत पर चढ़ाई कर डाली।

बताया जा रहा है कि ये वीडियो चीन के हुनान प्रांत में  Xintian इलाके का है जहां एक इमारत की तीसरी मंजिल में आग लग गई। इस दौरान दो बच्चियां घर में  फंस गई , उन बच्चियों को बचाने के लिए आस पास के लोगों ने जो हिम्मत और समझदारी दिखाई उसकी सोशल मीडिया पर वाहवाही हो रही है। वीडियो ट्रेंडिंगइनचाइना नामक फेसबुक चैनल पर शेयर किया गया है जिसमें बच्चियों को आग से बचाने के पूरे वाकये को शूट किया गया।

https://www.facebook.com/watch/?v=451530559222473&__ft__=AZVN8hfSy3gw9CJ2qcH1QPAvqTwSwUSugVUP2-iRYIddZ6oGquF3cRyYbdf6GF-mwwOvEKBQZ9EyZ-D6ieZ0Oc8MpaRL1ajoQ9PcR–wLZbJ7lG8AN53YLIJf4j_PC9MrPNZe8jotFaTNoSUKELG1vAHD4y46IDcJtyr64XRVi3bgkTvCXz7oblcnOehspsY9sjV8miA4L6xyWdwQ8Wb8M-oH5HnJhSzKQ66L-wHr55-u1Ykka6M1F4ygDjKmM17BEvZJM8NyKRbTwcaEjYYB_WNOpbwOGdXHL31c7IhO0zUh4_zaFTzSyvLnvBnOlZUTipotxFseZSnEOO6HZj41pfNu8cnt7E6M8sS2eaa1kxjDcP1pmvFWpUVBhb4308r1Rizoj79j57MtwEQyPPqrhiZPH7E1itq5smWKVw75QXO0UfRtn9eAP5KFyv3LdDgc23NkbnQfIx0RUiDc5fIZcav&ref=external

वीडियो में आप देख सकते हैं कि तीसरी मंजिल पर लगी आग के चलते लगभग छह लोग मानव चेन बनाकर ग्रिल्स के सहारे छत तक पहुंचे और वहां से दो बच्चियों को एक दूसरे की गोद में देकर नीचे तक पहुंचाया गया। बच्चियों को बालकनी में लगी ग्रिल को खोलकर वहां से निकाला गया और नीचे खड़े लोगों की गोद में देते गए। इससे बच्चियां नीचे  सुरक्षित पहुंच गई। वीडियो के आखिर  में आप देख सकते हैं कि दमकल के लोग भी पहुंचे है और सीढ़ी लगाई जा रही है।

इन फरिश्तों ने जिस तरह मानव चेन बनाकर बच्चियों को बचाया इनकी हिम्मत की सराहना की जा रही है।  इस वीडियो को काफी तेजी से पसंद किया जा रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि बच्चियां घर में अकेली क्यों थी। वहीं कुछ लोग  हैरानी जता रहे हैं कि कैसे बॉलकनी को ग्रिल्स से ढका गया है जिससे कोई संकट में बाहर नहीं आ सकता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button