वायरल न्‍यूज

Shilpi Raj के हिट Bhojpuri Song पर लड़की ने किया कमरतोड़ डांस, जानिए कौन सा है गाना

लखनऊः भोजपुरी (Bhojpuri) की दिग्गज सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) के गाने भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे सफल गानों में शुमार हैं. शिल्पी राज के भोजपुरी गाने (Shilpi Raj Bhojpuri Songs) सिर्फ भोजपुरिया दर्शकों को ही नहीं, अन्य राज्यों में भी खूब सुने जाते हैं. उनका एक लोकप्रिय गाना ‘नदी बिचे नईया डोले’ (Nadi Biche Naiya Dole) भी काफी फेमस हुआ था. हाल ही में इसी गाने पर एक युवती ने डांसकर लोगों का दिल जीत लिया है.

ज्योतिका पासवान (Jyotika Paswan) नामक युवती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शिल्पी राज के गाने ‘नदी बिचे नईया डोले’ पर कमरतोड़ डांस करती नजर आ रही हैं. ज्योतिका ने इस वीडियो में साड़ी पहनी है और वह इसमें काफी हॉट लग रही हैं. उनकी अदाएं लोगों को दीवाना बना रही हैं. ज्योतिका के फैंस ने इस वीडियो में कमेंट कर उनकी बहुत तारीफ की है.

शिल्पी राज का भोजपुरी गाना ‘नदी बिचे नईया डोले’ इसी साल 17 अप्रैल को वीआर म्यूजिक ने रिलीज किया था. इस गाने में एक्ट्रेस रानी (Rani) नजर आई थीं. बता दें कि इस गाने को लिखा है, विजय चौहान ने जबकि म्यूजिक दिया है आर्या शर्मा ने. गाने के निर्देशक पवन पाल हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button