आमतौर पर लोगों की ख्वाहिश होती है कि वो कुछ ऐसा ‘तूफानी’ करें, जिससे उनकी अलग पहचान हो. उनका नाम हो. इसके लिए लोग कई बार जान तक की बाजी लगा देते हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग तो ऐसी हरकत करते हैं, जिन पर यकीन तक करना मुश्किल हो जाता है. एक ऐसा ही सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है, जिसमें एक शख्स बाघ की आंखों में आंखें डाल कर ‘हेलो ब्रदर’ बोल रहा है.
ये तो हम सब जानते हैं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें जानवरों से काफी लगाव होता है. उसके साथ खेलना, मस्ती करना उन्हें काफी पसंद होता है. वहीं, कुछ ऐसे भी हैं, जो जानवरों पर काबू पाना चाहते हैं. इसके लिए तरह-तरह के हथकंडे का भी इस्तेमाल करते हैं. जबकि, कुछ लोग बेजुबानों को चैलेंज करना चाहते हैं. लेकिन, इसके ‘चक्कर’ में काफी खतरा भी मोल ले लेते हैं. अब जरा इस वीडियो को ही देखिए, किस तरह एक शख्स बाघ को चैंलेंज कर रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कुछ दूरी पर एक बाघ खड़ा है और दूसरी तरफ शख्स ‘आंखों में आंखें’ डालकर उसे कहता है ‘हेलो ब्रदर’. देखें वीडियो…
दिल दहलाने वाला वीडियो
शख्स जिस तरह की हरकत कर रहा है उससे साफ स्पष्ट है कि वह टाइगर को ‘चैलेंज’ कर रहा है. बताया जा रहा है कि लखीमपुर में इंडो-नेपाल बॉर्डर के तिकोनिया के जंगल के पास यह टाइगर चार लोगों को अपना शिकार बना चुका है. ऐसे में इस तरह टाइगर के साथ मस्ती करना काफी खतरनाक साबित हो सकता था. जिसने भी इस वीडियो को देखा वह दंग रहा है. लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म लगातार शेयर कर रहे हैं.