उत्तर प्रदेश

भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे, इस साल का स्वतंत्रता दिवस बाकी के कार्यक्रमों से काफी अलग और खास:मुख्यसचिव

स्वतंत्रता दिवस महज एक सरकारी कार्यक्रम बन कर ना रहे, हमें इसे जन-जन का उत्सव बनाना है।

लखनऊ: प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सभी जिलों के आला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। जिसमें मुख्य सचिव के समक्ष विभिन्न विभागों ने उपलब्धियों और आगामी कार्ययोजनाओं को लेकर पीपीटी प्रस्तुत की।
इस दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि इस साल का स्वतंत्रता दिवस बाकी के कार्यक्रमों से काफी अलग और खास है। भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं हमें इसे विशेष तरीके से मनाना है। हम बहुत क्रिएटिव और इनोवेटिव चीजें कर सकते हैं। हर एक जिला इसे एक इवेंट के तौर पर तैयार करे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़ी जगहों पर कार्यक्रम हों। मुख्यमंत्री जी का आदेश है इस साल स्वतंत्रता दिवस पर कोई भी स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी, सरकारी गैर सरकारी दफ्तर, बाजार बंद नहीं होगा। आजादी के अमृत पर्व पर हर तरफ उत्सव का माहौल रहे।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस महज एक सरकारी कार्यक्रम बन कर ना रहे, हमें इसे जन-जन का उत्सव बनाना है। इसके लिए समाज के हर एक वर्ग को हर तबके को हर सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, एनसीसी कैडेट, नेहरू युवा केंद्र, गांव के नवयुवक मंगल दल, महिला स्वयंसेवी संगठनों, खेल ज्यूडिशरी, व्यापारी संगठन आदि को जोड़ें। हर कोई अपने तरीके से स्वतंत्रता सप्ताह से जुड़े ऐसी हमारी कोशिश हो। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों बलिदानी वीरों, सेना और पुलिस के शहीदों के परिजनों को ब्लॉक पर जिले में कार्यक्रमों में बुलाकर उन्हें सम्मानित किया जाए। इस दौरान हम उन्हें उपहार में जिले के प्रसिद्ध ओडीओपी से जुड़े उत्पाद दे सकते हैं।
मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों निर्देश देते हुए कहा कि दिवाली पर्व की तरह स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत पर्व पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है इसके लिए सभी अंतर्विभागीय समन्वय को पूरा करके तेजी से अब तक की कार्यवाही और रिजल्ट का रिव्यू कर लिया जाए ताकि जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए पहले से तैयारी रहे। हमें इसे नेशनल पब्लिक मूवमेंट बनाना है। स्वतंत्र सप्ताह उत्सव में हर दिन कोई ना कोई विशेष आयोजन हो।
उन्होंने कहा कि इस पर्व पर अगर कहीं बारिश हो तो ऐसे समय में कहीं भी जलभराव ना होने पाए इसके लिए पहले से ही नालियों, ड्रेनेज की साफ सफाई करा ली जाए। हर घर झण्डा अभियान के तहत सभी जनपदों में झंडा वितरण की पूरी तैयारी सुनिश्चित कर ली जाए। इसके लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करके समय-समय पर रिव्यू होता रहे। 30 जुलाई तक हर हाल में झंडे निर्धारित जगहों तक पहुंच जाएं। झंडा फहराते समय पूरी सावधानी के साथ में झंडा एक्ट के पालन को सुनिश्चित किया जाए। कहीं भी राष्ट्रीय ध्वज का अपमान नहीं होना चाहिए। निर्धारित कलर, चिन्ह, आकार के झंडे फहराए जाएं। साथ ही सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों, शैक्षिक संस्थानों ने खादी के झंडों का प्रयोग हो।
डीएम चंदौली की डेथ नोटिफिकेशन सर्विस की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि डेथ नोटिफिकेशन सर्विस बहुत ही प्रभावी कदम है। इसे आधार से भी जोड़ा जाए। ताकि सभी संबंधित विभागों तक एक साथ सूचनाऐं स्वचलित रूप से प्राप्त हो जाए। जिससे मृतकों के परिवार वालों को समय से त्वरित सहायता प्रदान की जा सकती है। मृत्यु उपरांत समस्त देयकों का लाभ मृतक के परिवार तक समय से सीधे पहुंचेगा। हम उस उनके दुख में शामिल हो सकेंगे सरकार उनके साथ साथ खड़ी दिखेगी। जिससे राजस्व की बचत के साथ सेवा और सुशासन यानि गुड गवर्नेंस का संकल्प पूरा होगा।
डीएम रामपुर की सुपोषित रामपुर की प्रस्तुति पर बोलते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि आपका प्रोडक्ट कुपोषण कुपोषित बच्चों के लिए वरदान है। आपके पास सुखद परिणाम भी है और प्रमाण भी है। इसकी अच्छे से मार्केटिंग कर इसका ब्रांड बनाकर इसको बाकी जिलों के लोगों के तक पहुंचाने की कोशिश हो। ताकि पूरे प्रदेश को इस प्रोडक्ट का लाभ मिले और कुपोषण को जड़ से समाप्त किया जा सके।
उन्नाव के डीएम की बहुद्देशीय पंचायत परिसर मॉडल की प्रस्तुति पर बोलते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि इस प्रकार के मॉडल से अन्य जिलों को भी सीख लेनी चाहिए। एक प्रकार से यह वन स्टॉप सॉल्यूशन होगा। जहां पर जन कल्याण से जुड़ी सारी सेवाएं मौजूद होंगी। सेवाओं से जुड़े सारे स्थानीय अधिकारी उपलब्ध होंगे। इस प्रकार जनता के हित में विभागों के तालमेल का बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा।
डीएम अमरोहा की जनसुनवाई सुविधाओं को और बेहतर बनाने के प्रयासों की तारीफ करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि हम एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में हैं जहां पर जनता और जनता का सम्मान हमारे लिए सर्वोच्च है। हमें राजा और प्रजा के युग से बाहर निकलना है। हमें जनता के प्रति संवेदना का भाव रख ऐसा माहौल बनाना है जहां पर आमजन के भीतर किसी प्रकार का डर, संकोच ना हो। लोग बेधड़क, बेखौफ होकर अपनी समस्याएं बता सकें। जनसुनवाई के दौरान फरियादियों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था, पीने का पानी शौचालय आदि की सुविधा उपलब्ध हो। जहां सम्मान के साथ उनकी समस्या की सुनवाई हो।
सीडीओ कानपुर के स्मार्ट गांव प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि बाकी के गांवों को भी इसका लाभ मिले इसके लिए हम सबको इस प्रोजेक्ट से प्रेरणा लेकर आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 गांवों को मॉडल गांव के रूप में विकसित करने की योजना पर काम करना चाहिए। यह प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।
उन्होंने कहा कि यूपी सरकार के आकांक्षात्मक जनपदों के विकास के लिए किए गए कार्यों की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हुई है। ठीक इसी प्रकार से हमें सौ आकांक्षात्मक विकास खंडों के विकास पर कार्य करना है। मुख्यमंत्री जी का आदेश है कि ऐसे ब्लॉकों पर कर्मठ और उत्साही अधिकारियों की तैनाती शत् प्रतिशत् सुनिश्चित की जाए। अपने अपने लेवल पर लगातार मॉनिटरिंग और प्राथमिकता आधारित लोक कल्याण की योजनाओं की मॉनिटरिंग व सत्यापन कार्य जारी रहे। उन्होंने कहा कि इन ब्लॉकों के लिए नोडल ऑफिसर मुख्य विकास अधिकारियों को बनाया गया है जो लगातार योजनाओं की प्रगति का आंकलन करते रहें। इसके साथ ही सभी डीएम भी इसकी समीक्षा करते रहें। हमें ऐसा प्रयास करना है कि वह पिछड़ा ब्लॉक जिले का बेस्ट ब्लॉक बने।

Editor In Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button