स्कूल में ध्वजारोहण रसोईये ने किया।
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम से नदारद रहे स्कूल के अध्यापक और कर्मचारी।
बलरामपुर:- बलरामपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण के लिए न कोई अध्यापक पहुंचा और न ही कोई कर्मचारी स्कूल आया। वहीं, ध्वजारोहण को लेकर पहुंचे छात्र भी वापस लौट गए। जिसके विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज विद्यालय के रसोइये ने फहराया.
मामला हरैया सतघरवा विकासखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय नोहरडीह का है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम चंद्र ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल में कथित रूप से राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया. न ही कोई अध्यापक या कर्मचारी स्कूल आया, जो बच्चे स्कूल आये थे, वे वापस चले गए। उन्होंने यह भी बताया कि इस बात की जानकारी होने पर कुछ ग्रामीणों ने स्कूल पर इकट्ठा होकर विरोध जताया और उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत दर्ज कराई।