उत्तर प्रदेश

‘कैरियर डे’ में लक्ष्य पर पहुँचने का हुनर सीखा छात्रों ने।

लखनऊ, 26 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा एक-दिवसीय ‘कॅरियर डे’ का आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कक्षा 9 से 12 तक के हजारों छात्रों ने कॅरियर विशेषज्ञों से सलाह व मार्गदर्शन प्राप्त किया, साथ ही अपनी रुचि के अनुसार कोर्स का चुनाव करना, स्वयं को उसके लिए तैयार करना व लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूरी योजना बनाने का पाठ भी पढ़ा। ‘कॅरियर डे’ का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा. विक्रम सिंह, चांसलर, नोएडा इण्टरनेशनल यूनिवर्सिटी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि डा. विक्रम सिंह ने छात्रों को शिक्षा एवं कैरियर में सफलता के सूत्र समझाते हुए कहा कि जो भी करो, पूरे समर्पित भाव से एवं लगन से करो। उन्होंने छात्रों को सोशल मीडिया व अन्य बाधाओं से दूर रहने की सलाह दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, विशेषज्ञों, व अभिभावकों व जिज्ञासु छात्रों का हार्दिक स्वागत करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि कैरियर का सही चुनाव ही भावी जीवन की आधारशिला है। इस कैरियर डे का उद्देश्य यही है कि छात्र अभी से अपने कैरियर की दिशा निर्धारित करके इधर-उधर भटकने के बजाए सही राह पर चल सकते हैं। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने अपने
संबोधन में कहा कि यह आयोजन किशोर व युवा पीढ़ी की कैरियर चयन सम्बन्धी द्विविधा को दूर करने का स्वर्णिम अवसर है। डा. किंगडन ने छात्रों को स्किल डेवलपमेन्ट व एडाप्टबिलिटी की क्षमता बढ़ाने एवं शैक्षिक क्षेत्र में हो परिवर्तन पर जागरूक रहने के साथ ही आध्यात्मिक व आत्मिक विकास पर जोर दिया। सी.एम.एस. के कैरियर काउन्सलिंग की हेड श्रीमती चंदा कुंद्रा ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य यही है कि कैरियर चुनाव के दौरान छात्र द्विविधा में न हों, उन्हें अपना लक्ष्य मालूम हो और वे मानसिक रूप से सशक्त हों।
‘कैरियर डे’ के अन्तर्गत आज विभिन्न विद्यालयों के छात्रों व अभिभावकों को विभिन्न कैरियर विकल्पों पर गहराई से जानने का एक अवसर प्राप्त हुआ, साथ ही प्रख्यात हस्तियों व विषय विशेषज्ञों ने अपने सारगर्भित विचारों से छात्रों का मार्गदर्शन किया, जिनमें डा. धीरज संघी, वाइस चांसलर, जे.के. लक्ष्मीपति यूनिवर्सिटी, हसन अहमद, आई.आर.एस., अनुसचिव, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार, देवेश अग्रवाल, चार्टड एकाउन्टेन्ट, प्रो. गौरव अग्रवाल, चीफ मेडिकल सुप्रिन्टेन्डेन्ट, एस.जी.पी.जी.आई., अभिषेक श्रीवास्तव, रीजनल एच आर हेड, टाटा कन्सल्टेन्सी सर्विसेज, कर्नल श्रीवान्तू चटर्जी, डायरेक्टर, रिक्रूटमेन्ट, इण्डियन आर्मी, प्रो. शैली अवस्थी, हेड ऑफ डिपार्टमेन्ट, किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी आदि ने छात्रों को अलग-अलग कैरियर विकल्पों पर विस्तृत जानकारी दी। विभिन्न कैरियर विकल्पों की परिचर्चायें अलग-अलग समानान्तर सेशन में सम्पन्न हुई।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह कैरियर डे उन छात्रों को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया जो बारहवीं के बाद जीवन के एक नये पड़ाव की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। ‘कैरियर डे’ के अन्तर्गत आज छात्रों ने इंजीनियरिंग, सिविल सर्विसेज, मीडिया एण्ड इन्टरटेन्मेन्ट, मेडिसिन, बायोटेक्नोलॉजी, इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी, मर्चेन्ट नेवी, इण्डियन आर्मी, जर्नलिज्म, इन्टरप्रिन्योरशिप, चार्टड एकाउन्टेन्सी, कम्पनी सेक्रेटरीज, रेडियो जॉकी एण्ड पॉडकास्टिंग, बैंकिंग, एविएशन, लॉ, फैशन डिजाइनिंग, क्लासिकल म्यूजिक, एनीमेशन एण्ड मल्टीमीडिया, स्टडी एब्राड, फाइनेंस एवं आर्किटेक्चर आदि अनेक क्षेत्रों में कोर्स तथा एडमीशन पद्धति की विस्तृत जानकारियाँ प्राप्त की।

Editor In Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button