मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हर जिले में एक मेडिकल कालेज की योजना शीघ्रता से लागू की जाए। इसके लिए प्रस्तावित चिकित्सा शिक्षा नीति का पुनः परीक्षण कर जरूरी संशोधन करा लिया जाए। इसके बाद इसे जल्द लागू कर जिलों में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना कराई जाए। इससे जिलों के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी।
मुख्यमंत्री योगी ने यह निर्देश गुरुवार को प्रस्तावित चिकित्सा शिक्षा नीति के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण के दौरान दिए। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने चिकित्सा शिक्षा नीति के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने पीपीपी मॉडल के आधार पर मेडिकल कॉलेजों के विकास के सम्बन्ध में विभिन्न प्रस्तावित मॉडलों की जानकारी दी।
प्राइवेट सेक्टर इन्वेस्टमेण्ट पॉलिसी फॉर हेल्थकेयर के तहत विभिन्न प्रोजेक्ट के लिए निर्धारित टाइमलाइन के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया। केंद्र सरकार द्वारा संचालित वायबिलिटी गैप फण्डिंग (वी0जी0एफ0) के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी गई।