उत्तर प्रदेश

कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया।

लखनऊ: 26 जुलाई 2022:केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, लखनऊ द्वारा दिनांक 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन सेंट्रल एकेडमी , जानकीपुरम विस्तार, लखनऊ में किया गया ।
कारगिल विजय दिवस ( Kargil Vijay Diwas) के मौके पर देश के तमाम लोगों ने एक सुर में कहा- हम शहीद नायकों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने हमारे देश की क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने के लिए अपनी कुर्बानी दे दी. पूरा देश हमेशा उनके बलिदान का ऋणी रहेगा.
कारगिल विजय दिवस पर पूरा देश आज अपने शहीद जांबाज सैनिकों को याद कर रहा है. इस मौके पर देश और दुनिया के लोग भारतीय सेना को बधाई दे रहे हैं. 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas ) हमारे बहादुर सैनिकों की वीरता की अविस्मरणीय गाथा का प्रतीक है.हमारे जांबाज सैनिकों ने अदम्य साहस और दृढ़ निश्चय का परिचय देते हुए पाकिस्तानी आक्रमणकारियों पर जीत हासिल की। सेना से जुड़ी इकाइयों ने भी इस मौके पर शहीदों को नमन किया है। इस मौके पर देश और दुनिया भर के लोग भारतीय सेना को सलाम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर शहीदों को नम आंखों से याद कर रहे हैं.
आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल विनोद जोशी, कमांडिंग आफिसर 20 यूपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी, लखनऊ कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहे की हम आज उन शहीदो को नमन करते है जिन्होंने देश की रक्षा करते हुये कार्गिल मे शहीद हुये है | हमारे देश के रणबाकुरों ने कार्गिल की लड़ाई मे अपना विशेष योगदान दिया है तथा इस देश को सुरक्षित और अभिमान योग्य बनाया है | स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्री आर.पी . सरोज, पूर्व अपर महानिदेशक (रीज़न) ने कहा की इस कार्यालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है । जिनमे उन सभी वीर योद्धाओ को याद किया जा रहा है, जो कारगिल की लड़ाई मे शहीद हुये थे । इसी तरह आज़ादी की लड़ाई मे योगदान देने वाले उन तमाम गुमनाम क्रांतिकारियों को भी याद किया जा रहा है ।
विशिष्ट अतिथि के रूप मे डॉ.आराधना पाण्डेय ने विधार्थियों को संबोधित करते हुये कही कि आज का दिन हम सभी के लिए बहुत ही गर्व करने का दिन है जो आज के दिन ही हमारे वीर जवानो ने अपने प्राणो कि आहुति देकर कारगिल पर विजय पायी थी । केंद्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ को धन्यवाद देती हूँ कि इस तरह के सफल कार्यक्रम इस स्कूल मे कराया , हमारे स्कूल के बच्चो को बहुत कुछ सीखने और जानने को मिला |
इस कार्यक्रम मे आए हुये अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत एम. एस. यादव ने किया | इस कार्यक्रम मे प्रश्नोत्तरी व संचालन जय सिंह, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने किया ।
इस अवसर पर आज के कार्यक्रम संचालक जय सिंह, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने उपस्थित जनसमूह के मध्य कार्यक्रम से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें उनकी रचनात्मकता एवं उज्ज्वल भविष्य के प्रति प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिताओं में 10 विजयी प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लक्ष्मण शर्मा, राम कुमार, विमल दीक्षित सहित लगभग 200 से अधिक छात्र छात्राए व स्कूल के स्टाफ उपस्थित रहे।

Editor In Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button