उत्तर प्रदेशहरदोई

राज्य स्तरीय बागवानी फसलों को प्रोत्साहन प्रतियोगिता में हरदोई के 3 किसानों को किया गया सम्मानित

हरदोई। जनपद लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय बागवानी फसलों को प्रोत्साहन हेतु जागरुकता वर्कशाप में जनपद के 03 प्रगतिशील कृषकों को किया गया सम्मानित। बतातें चले सोमवार को उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हाफेड एवं उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा एकीकृत बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत आयोजित “राज्य स्तरीय बागवानी फसलों को प्रोत्साहन हेतु जागरूकता वर्कशाप का आयोजन पीएचडी चैंबर विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि श्रीराम चौहान राज्य मंत्री उद्यान कृषि विपणन कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश रहे।

उपरोक्त कार्यशाला में हरदोई जिले से तीन किसान चयनित किये गए। जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें श्यामजी मिश्र मलिहामऊ केले की खेती के लिए, सर्वेन्द्र सिंह व आलोक मिश्र शिमला मिर्च की खेती के लिए सम्मानित किए गए। जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि इस तरह की कार्यशालाओं से जिले के किसानों को नई चीजें सीखने का अवसर मिलेगा एवं अपनी फसलों की मूल्य वृद्धि में एक क्रांतिकारी कदम होगा।

 

इस अवसर पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश आलोक रंजन व पीएचडी विभाग के मुख्य करता धरता मुकेश कुमार सिंह व हाफेड के एमडी अंजनी कुमार श्रीवास्तव सहित कृषि विभाग के जाने माने वैज्ञानिक भी मौजूद रहे। हाफेड से जुड़े डॉ० ललित खेतान भी वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में जुड़े वे देश के बड़े व्यवसायी है। कृषि के विकास के लिए भारत सरकार के साथ कार्य करते हैं। ताकि देश का किसान उन्नति कर सके व अपनी आमदनी दोगुनी कर सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button