उत्तर प्रदेश

पूर्व मंत्री डॉ. के.सी. पांडे ने अवैध खनन के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत।

गोरखपुर:जंगल कौड़िया ब्लॉक के डोमिनगढ़-जगतबेला टू लेन जो कि राप्ती-रोहिन नदियों के दोआबे से होकर गुजरती है उसके किनारे मंझरिया गाव के सामने जिस प्रकार अवैध खनन ठीक टू लेन के समीप 12 से 15 फ़ीट गहराई में खनन माफियाओं द्वारा किया जा रहा है, उससे मंझरिया और आसपास के गांवों तथा टू लेन के अस्तित्व के समक्ष गंभीर खतरा पैदा हो गया है । उक्त जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमन्त्री डॉ. के. सी. पाण्डेय ने बताया कि खनन विभाग की जानकारी में उक्त अवैध खनन हो रहा है। मैंने जिलाधिकारी,उपजिलाधिकारी,जिला खनन अधिकारी सहित गोरखपुर के मण्डलायुक्त से मुलाकात कर जानकारी दी पर खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की गई, जबकि पूर्ववर्ती जिलाधिकारी विजय किरण आनन्द ने अवैध खनन रुकवा दिया था और उपजिलाधिकारी सदर को स्पष्ट आदेश भी दिया था कि अगर पट्टा किया भी गया है तो निरस्त कर दिया जाये, लेकिन जिलाधिकारी के जाते ही पुनः खनन चालू हो गया । डॉ पाण्डेय ने आज मुख्यमन्त्री पोर्टल पर भेजे अपनी शिकायत में कहा है कि खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि वह मेरे जैसे जनप्रतिनिधि को जान से मारने की धमकी देने पर उतारू हो गये हैं। तिवारीपुर पुलिस प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज में नामजद होने बावजूद खनन माफियाओं की गिरफ्तारी नही कर रही है। पूर्व राज्यमन्त्री ने तत्काल करवाई न होने पर धरना,प्रदर्शन की चेतावनी दी।

Editor In Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button