उत्तर प्रदेश

पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण।

आनन्दनगर-तुलसीपुर रेलखण्ड के मध्य विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण एवं तुलसीपुर-गोण्डा जं. के मध्य स्पीड ट्रायल निरीक्षण किया।

लखनऊ: पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन शिशिर सोमवंशी, अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा संजय यादव एवं मण्डल के शाखाधिकारियों के साथ संरक्षा एवं सुरक्षा तथा यात्री उन्नयन के अर्न्तगत हो रहे विकास कार्यों के दृष्टिगत आनन्दनगर-तुलसीपुर रेलखण्ड के मध्य विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण एवं तुलसीपुर-गोण्डा जं0 के मध्य स्पीड ट्रायल निरीक्षण किया।
निरीक्षण के आरम्भ में मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने आनन्दनगर जं0 स्टेशन पहुंचने पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, सरकुलेटिंग एरिया, स्टेशन प्लेटफार्म, छाजन, पेयजल आपूर्ति, स्टेशन पर स्थित खानपान स्टालों पर उपलब्ध वस्तुओं की रेट लिस्ट व साफ-सफाई का गहन निरीक्षण किया एवं प्लेटफार्म सं0 4 पर रैक हैंडलिंग प्वाइंट, प्लेटफार्म सरफेस, साइडिंग बैरिकेड्स, मालगोदाम कक्ष, व्यापारी कक्ष, रेक हैंडलिंग प्लेटफार्म की एप्रोच रोड का निमार्णाधीन कार्य भी देखा तथा उन्होने रेलवे कालोनी के साथ साथ आनन्दनगर स्वास्थ्य केन्द्र पर फार्मेसी रूम में दवाओं की उपलब्धता, ओपीडी, भंडार कक्ष व चिकित्सकों से उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं के संबंध में चर्चा की।
निरीक्षण के अगले चरण में मण्डल रेल प्रबन्धक ने बृजमनगंज-उसकाबाजार स्टेशनों के मध्य समपार सं0 44ई एवं 43बी तथा कर्व सं0 03 का निरीक्षण किया तथा विद्युतीकृत रेलखण्ड की कार्य प्रणाली के अनुरुप गेट मैनों की कार्यशीलता एवं सजगता को परखा। इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक ने मेजर ब्रिज सं0 34 का संरक्षा निरीक्षण किया।
इसी क्रम में मण्डल रेल प्रबन्धक ने चिहिल्या-शोहरतगढ़ के मध्य माइनर ब्रिज को देखा तथा शोहरतगढ़ स्टेशन पर पहुंचने पर यात्री सुविधाओं के अन्तर्गत सरकुलेटिंग एरिया, पार्किंग एरिया, स्टेशन प्लेटफार्म, यूटीएस, वेटिंग हाल, सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था तथा स्टेशन पर स्थित रेलवे कालोनी को देखा तथा महादेव बुजुर्ग-बढ़नी के मध्य समपार सं0 83सी का निरीक्षण किया।
तदुपरांत बढ़नी स्टेशन पहुंचने पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, स्टेशन भवन, मुख्य प्रवेश द्वार, सरकूलेटिंग एरिया, स्टेशन प्लेटफार्म, वेटिंग हाल, यूटीएस, सफाई व्यवस्था एवं पेयजल आपूर्ति आदि का निरीक्षण किया तथा बढ़नी-पचपेड़वा के मध्य एलएचएस सं0 89 का संरक्षा निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के अंतिम चरण में मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने तुलसीपुर स्टेशन पहुॅचने पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, टिकट घर, सरकुलेटिंग एरिया, स्टेशन प्लेटफार्म, सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति तथा स्टेशन पर स्थित रेलवे कालोनी को देखा तथा निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को संरक्षित एवं सुरक्षित ट्रेन संचलन तथा स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं को ओर बेहतर करने हेतु निर्देश दिया।
तत्पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक ने तुलसीपुर-गोण्डा जं0 के मध्य सफल स्पीड ट्रायल भी किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/सा0, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर समाडि, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी/समन्वय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/प्रथम, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (मुख्यालय),मंडल वाणिज्य प्रबंधक, जनसंपर्क अधिकारी, सहायक मंडल दूरसंचार इंजीनियर, सहायक मंडल इंजीनियर पश्चिम एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Editor In Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button