उत्तर प्रदेश

निःशक्त व्यक्तियों के लिए संस्थाओं की रजिस्ट्रीकरण नियमावली-2006 के अंतर्गत एनजीओ पोर्टल विकसित।

पंजीकरण/नवीनीकरण करने हेतु स्वैच्छिक संस्थायें आनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

लखनऊ: 01 अगस्त, 2022 : कमलेश कुमार वर्मा, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, लखनऊ ने बताया कि दिव्यांगजन विभाग में निःशक्त व्यक्तियों के लिए संस्थाओं की रजिस्ट्रीकरण नियमावली-2006 के अर्न्तगत स्वैच्छिक संस्थाओं के पंजीकरण/नवीनीकरण हेतु विभाग द्वारा ऑनलाईन एनजीओ पोर्टल विकसित किया गया है। विभाग में स्वैच्छिक संस्थाओं के पंजीकरण/नवीनीकरण हेतु इस पोर्टल के माध्यम से ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा पोर्टल पर आई0डी0 पासवर्ड बनाकर पंजीकरण/नवीनीकरण हेतु साइट http://updivyangshaktingo.in पर सोसाइटी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, स्मृति पत्र एवं नियमावली राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित, घोषणा पत्र निर्धारित प्रारूप पर 10 रूपये के स्टाम्प पेपर पर नोटरी द्वारा सत्यापित, कार्ययोजना (संस्था जो कार्य करना चाहती है का विवरण), वित्तीय संसाधन का प्रमाण पत्र (संस्था द्वारा धन का अर्जन कहां से किस रूप में किया जा रहा है), भवन किराये पर है अथवा निजी भवन में संचालित है, से सम्बन्धित अभिलेख, संस्था के समस्त पदाधिकारियों का पते का प्रमाण, संस्था की नियमावली में दिव्यांगजन के लिए कार्य किये जाने का उल्लेख अवश्य हो इत्यादि तथा पोर्टल पर उपलब्ध यू0पी0 राजकोष के लिंक के माध्यम से निर्धारित शुल्क जमा करते हुए उसका विवरण एवं छायाप्रति अपलोड करते हुए आवेदन सबमिट किया जा सकता है।

उन्होने बताया कि इच्छुक स्वैच्छिक संस्थाएं दिव्यांगजन के हितार्थ कार्य करने हेतु संस्थाओं की रजिस्ट्रीकरण नियमावली-2006 के अर्न्तगत स्वैच्छिक संस्था को पंजीकृत/नवीनीकृत कराने के लिए पंजीकरण/नवीनीकरण हेतु साइट http://updivyangshaktingo.in पर आनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है।

Editor In Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button