पहले अमेठी का दुर्भाग्य वह लोग थे जिसका भाग्य यहां के लोग बनाया करते थे – मोहसिन रजा
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री एवं अमेठी जिले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा आज अपने एकदिवसीय अमेठी दौरे पर जनपद के तिलोई तहसील क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक बहादुरपुर पहुंचे जहां पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए स्वागत सम्मान किया गया। इसके उपरांत सीडीओ अमेठी अंकुर लाठर के नेतृत्व में तथा प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा की अध्यक्षता में बहादुरपुर ब्लाक सभागार में कोविड-19 वैक्सीनेशन सहित विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की गई। इसी के साथ 69000 शिक्षक भर्ती मामले में लंबित अभ्यर्थियों मैं से 65 नवनियुक्त शिक्षकों को उन्होंने नियुक्ति पत्र भी वितरित किया । नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे । इसी के साथ कई योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ योजनाओं का लाभ भी दिया गया कैटल सेट की लाभार्थी सबीना ने बताया कि इसके पूर्व मैंने आयुष्मान कार्ड का लाभ प्राप्त किया इससे अपने पति का ऑपरेशन भी करवाया आज मुझे इस योजना का प्रमाण पत्र मिल रहा है। इसके उपरांत ब्लॉक सभागार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेता सहित जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आशुतोष दुबे मौजूद रहे । बैठक में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आते हैं तमाम लोग एकदम से निकलकर अनर्गल बातें शुरू कर देते हैं। बिना नाम लेते हुए विपक्षी दलों पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि ना उन्होंने जनता के लिए कभी काम किया है ना ही देश के लिए कोई अच्छा काम किया है इन लोगों ने कभी जैन नीति नहीं बनाई और हमेशा निजी स्वार्थों की राजनीति है योगी और मोदी की सरकार किसानों के लिए युवाओं के लिए बेरोजगारों के लिए लगातार काम कर रही है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकाल में जो काम किया है वह अभूतपूर्व कार्य रहा है जब हम 2017 में सरकार में आए तब इस जनपद में बहुत सी कमियां थी आज यहां पर सारी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त है । किसी भी समस्या से निपटने के लिए पूरी व्यवस्था यहां पर योगी सरकार ने कर दी है । इस जिले को बहुत पहले ही विकास की मुख्यधारा से जुड़ जाना चाहिए था क्यों नहीं जुड़ा यह विषय बहुत बड़ा है । इस जनपद का दुर्भाग्य वह लोग थे जिसका भाग्य यहां के लोग बनाया करते थे।