हिंदू युवा वाहिनी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए हम सबको तन मन और धन से काम करने की जरूरत – विक्रम भदौरिया
बाजार शुकुल अमेठी – जिले में बदलाव की बयार लाने के लिए हिंदू युवा वाहिनी के द्वारा ब्लॉक स्तरीय संगठन में आमूल चूल परिवर्तन किया गया है। जिसमें हिन्दू युवा वाहिनी की जिला कार्यकारिणी का मुख्य उद्देश्य है ब्लाक स्तरीय संगठन में भी निरंतर सक्रियता बनी रहे इसके लिए संगठन में काफी बदलाव किया जा रहा है । जिसके चलते आज बाजार शुकुल ब्लॉक के प्राचीन हनुमान मंदिर पर एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता हिन्दू युवा वाहिनी के जिला मीडिया प्रभारी विक्रम भदौरिया द्वारा की गई । भदौरिया ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि संगठन को मजबूती देने के लिए हमें तन मन और धन से काम करने की जरूरत है संगठन के प्रति समर्पित होना चाहिए संगठन में शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी । इन्ही विचारों के मद्देनजर हनुमान मंदिर पर रविवार को बैठक बुलायी गई है। बैठक में हिंदू युवा वाहिनी का ब्लाक अध्यक्ष बद्री प्रसाद तिवारी को संरक्षक प्रभारी संतराम शुक्ला ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेन्द्रसिंह ,मंत्री संतराम मौर्या ,संयोजक उदय नारायण मिश्र ,संरक्षक शेष नाथ तिवारी ,सहित 21 लोगों की कार्यकारिणी का चयन किया गया है।