अमेठीउत्तर प्रदेश
सावन के पावन मास के प्रथम दिन ओम् नमः शिवाय जाप का हुआ आयोजन व भंडारा।
अमेठी शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के सात्थिन हनुमान मंदिर पर राजमानव विकास सेवा संस्था द्वारा सावन के पावन महीने के उपलक्ष्य में व कोरोना जैसी महामारी के इस संकट को देखते हुए ओम् नमः शिवाय मंत्र जप का आयोजन हुआ ओम् नमः शिवाय मंत्र का जप 24 घंटे चला उसके बाद हवन होकर पूर्ण आहुति होकर भंडारा आयोजित हुआ भंडारा में गांवों के लोगों ने वा समन्नित मित्रो ने प्रसाद ग्रहाण किया आयोजक कार्ता नंद कुमार कौशल, डॉ राजकुमार कौशल, धर्मचंद्र कौशल,सुनील कौशल,पावन कौशल,विजय कौशल,राजेश कौशल,आलोक कौशल, शरद कौशल
*कार्यकर्ता* संगम कौशल, मुकेश कौशल, आकाश कौशल, संदीप कौशल, आदर्श कौशल, बृजेश कौशल जैसे आदि कार्यकर्ता ने भंडारे को पूर्ण कराया!