बीजेपी कार्यालय में हुआ नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन समारोह।
अमेठी – 14 जुलाई आज गौरीगंज क्षेत्र भाजपा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्यों का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया अभिनंदन कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, ब्लॉक प्रमुख जिला पंचायत सदस्यों को माल्यार्पण अंगवस्त्रम प्रतीक चिन्ह भेंट कर जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी व पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा,पंचायत चुनाव के संयोजक दयाशंकर यादव जी द्वारा अभिनंदन किया गया। अभिनंदन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने अपने संबोधन में उपस्थित नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधि पंचायत चुनाव में गांव की सरकार में अवसर मिला है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मुख्यमंत्री योगी जी व अमेठी के लोकप्रिय सांसद स्मृति ईरानी के द्वारा योजनाओं विकास कार्यों की चर्चा करते हुए सभी से सांसद महोदया के द्वारा विकास कार्य एवं विभिन्न योजनाओं को नीचे तक पहुंचाने का आवाहन किया एवं उज्जवल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी एवं आगे चर्चा करते हुए कहा कि सांसद महोदया के द्वारा अमेठी में जो विकास कार्य कराए जा रहे हैं ।अब पंचायत में भी भाजपा के कार्यकर्ताओं के भागीदारी से सांसद महोदया को विकास कार्य कराने में और भी आसानी होगी । जिससे गांव गांव विकास कार्य दिखेगा।।जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने अपने संबोधन में कहा कि जिला पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना हम सभी जिला पंचायत सदस्यों का कर्तव्य है एवं भ्रष्टाचार मुक्त जिला पंचायत बनाने के लिए सभी जिला पंचायत सदस्यों से सहयोग की कामना की एवं आज जिला पंचायत कार्यालय में 10:00 बजे पहुंचकर अनुपस्थित कर्मचारियों को चेतावनी दिया और कहा आगे से जिला पंचायत कार्यालय पर सभी कर्मचारी 10:00 बजे उपस्थित होकर आने वाली जनता जनार्दन के कार्यों को निष्पादित करें । यदि समय से नहीं पहुंचते हैं तो उनके खिलाफ विधिक कठोर कार्यवाही की जाएगी आगे जिला पंचायत अध्यक्ष ने चर्चा करते हुए कहा यह है प्रचंड बहुमत से जिला पंचायत अध्यक्ष की जीत सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों जनता जनार्दन एवं 7 वर्ष में लोकप्रिय सांसद स्मृति ईरानी द्वारा किए गए सेवा के कार्य विकास के कार्यों की जीत है । जिससे अमेठी की जनता ने प्रचंड जीत देकर के सांसद के कार्यों एवं सेवा के कार्यों पर अपनी मुहर लगाई है और सभी से आगे विकास कार्य ईमानदारी के साथ सांसद महोदया के निर्देशन में हम सभी कार्यकर्ता अमेठी में विकास कार्य कराएंगे ।
सभी कार्यकर्ताओं का पुनः आभार व्यक्त करते हुए अमेठी सांसद का आभार एवं प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के विकास कार्यो के कारण मिली सफलता के लिए सब का आभार व्यक्त किया।।पूर्व जिला अध्यक्ष पंचायत चुनाव के संयोजक दयाशंकर यादव ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की प्रचंड जीत पर मोदी , योगी एवं अमेठी में लोकप्रिय सांसद स्मृति ईरानी के कार्यों पर जनता की मुहर है । अब गांव की सरकार में भाजपा के कार्यकर्ता की भागीदारी से जनता में काम दिखेगा और गांव का विकास होगा जैसा कि मोदी एवं योगी ने गांव में भरपूर बजट दिया है । जिससे गांव का विकास हो भाजपा के कार्यकर्ता के कारण अब ईमानदारी से काम होगा।
भाजपा प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिनंदन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला जी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कंचन सिंह पत्नी विक्रम सिंह , सोनू यज्ञ सैनी , कौशलेंद्र सिंह ,संतोष जायसवाल , रामकृष्ण भारतीय , श्रीमती मंजू तिवारी , अर्चना त्रिपाठी पत्नी सुशांत त्रिपाठी ,श्रीमती सविता सिंह पत्नी उदय भान सिंह जामो ,अभिषेक चंद्र कौशिक, श्रीमती कृष्णा देवी चौरसिया, जगन्नाथ पांडे, ब्लाक प्रमुख में बहादुरपुर से श्रीमती चंद्रकली , तिलोई से श्रीमती अर्चना सिंह पत्नी कृष्ण कुमार सिंह सिंहपुर से अंकित भाटी , भादर से प्रवीण सिंह, संग्रामपुर से श्रीमती कल्लन देवी ,अमेठी से श्रीमती मंजू पत्नी संदीप कुमार मौर्य जी उपस्थित रहे । इन्हीं के साथ केशव प्रसाद सिंह , राम प्रसाद मिश्रा, रमेश तिवारी विजय किशोर तिवारी, राजीव शुक्ल, सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।