पत्रकारों ने दिखाई एकजुटता राज्यपाल को संबोधित दिया ज्ञापन।
जगदीशपुर अमेठी । मीडिया संस्थानों पर पड़े ईडी के छापों को लेकर पत्रकारों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम कोतवाल अरुण कुमार द्विवेदी को सौंपा ।
जगदीशपुर विकास खण्ड स्थित इलेक्ट्रॉनिक व प्रिन्ट मीडिया के समस्त पत्रकारों ने कोतवाली जगदीशपुर में महामहिम राज्यपाल के नाम प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा।पत्रकारों ने दैनिक भास्कर और भारत समाचार मीडिया संस्थानों पर हुई छापेमारी का विरोध किया। स्थानीय पत्रकारों ने पुलिस बूथ से जोरदार नारेबाजी करते हुए कोतवाली पहुंचे जहाँ पत्रकारों को संबोधित करते हुए पत्रकार एसबी सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सरकार द्वारा की जा रही छापा मार कार्रवाई का विरोध करते हैं। जो समाचार पत्र व मीडिया चैनल सच्चाई को दिखा रहे हैं। उससे सरकार में बैठे लोगों को परेशानी हो रही है। जिस कारण उन पर दबाव बनाने के लिए मीडिया संस्थानों से जुड़े लोगों के आवासों पर छापेमारी की जा रही है और उन्होंने कहा कि हम सभी लोग पूरी तरह से सच्चाई के साथ खड़े हैं और अगर इस तरह की कार्रवाई नहीं रुकती है तो हम लोग सड़कों पर आकर धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट करेगे। इस मौके पर पत्रकार वीरेन्द्र तिवारी अरुण कौशल बिलाल अहमद सोहराब खान राकेश मौर्य मक़सूद अहमद अंकित यादव इसराक अहमद अशद हुसैन वीरेन्द्र तिवारी( कल्लू) आमिर हुसैन नान बाबू गिरी नीरज कौशल विनोद सिंह वीरेन्द्र नाथ पाण्डेय राकेश शर्मा इंद्रजीत शर्मा सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे ।