अमेठीउत्तर प्रदेश
टिकरिया स्थित एसीसी सीमेंट फैक्ट्री परिसर में स्थापित कराए जा रहे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण।
अमेठी 26 जुलाई 2021 को जिलाधिकारी अरुण कुमार ने टिकरिया स्थित एसीसी सीमेंट फैक्ट्री परिसर में एसीसी फैक्ट्री द्वारा सीएसआर के अंतर्गत स्थापित कराए जा रहे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्लांट में लगाया जा रहे उपकरणों के संबंध में जानकारी ली तथा शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर जल्द से जल्द प्लांट संचालित करने के निर्देश दिए। इस प्लांट में प्रतिदिन 170 जंबो सिलेंडर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अंकुर लाठर, डायरेक्टर प्लांट अतुल दत्ता, एचआर हेड अनिल दुबे, सीएसआर हेड अखिलेश गुप्ता, हेड इनवायरमेंट राम यज्ञ पाठक सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।