लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष को छोड़कर सभी अन्य सेमेस्टर की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह परीक्षाएं 3 अगस्त से शुरू होंगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि अंतिम वर्ष को छोड़कर अन्य समस्त सेमेस्टर की सत्रांत परीक्षाएं 3 अगस्त, 2021 से प्रारंभ होकर सितम्बर के प्रथम सप्ताह तक समाप्त होंगी. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी विवि की वेबसाइट www.aktu.ac.in पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम की सम्पूर्ण सूचना प्राप्त कर सकते हैं. फिलहाल यह प्रस्तावित कार्यक्रम है. इसको लेकर आपत्तियां मांगी गई है.
उत्तर प्रदेश में एकेटीयू से करीब 750 मैनेजमेंट इंजीनियरिंग कॉलेजे जुड़े हुए हैं. करीब 2 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं इन सेमेस्टर परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इन के लिए ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षाएं कराने का फैसला लिया गया है. विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार घर, साइबर कैफे एवं संस्थान परिसर से लैपटॉप, स्मार्टफोन एवं कंप्यूटर से परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं.
– परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.
– ऑनलाइन परीक्षा के सभी प्रश्न पत्रों में 50 प्रश्न पूछे जाएंगे.
– सवालों के जवाब देने के लिए डेढ़ घंटे का समय मिलेगा.
– सभी छात्र-छात्राएं अपने घर, साइबर कैफे या अपने कॉलेज में बैठकर मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर के माध्यम से परीक्षा दे सकेंगे.
– प्रश्न पत्रों में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
– परीक्षा से पहले विश्वविद्यालय की तरफ से मॉक टेस्ट कराए जाएंगे.
एकेटीयू प्रशासन की ओर से अंतिम वर्ष के परीक्षाओं के संबंध में कार्यक्रम पहले ही जारी किया जा चुका है. यह परीक्षा 20 जुलाई से प्रस्तावित है. परीक्षाएं 7 अगस्त तक पूरा कराने की तैयारी की गई है. कोरोना संक्रमण और उसके बाद के हालातों के मद्देनजर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रश्न पत्र के पैटर्न में बदलाव करने का फैसला लिया गया है. परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार ने बताया कि पेपर 3 घंटे के स्थान पर डेढ़ घंटे का होगा. इसमें बहुविकल्पीय आधारित 50 सवाल पूछे जाएंगे.