उत्तर प्रदेशलखनऊ
हर-घर दस्तक अभियान के साथ हुआ लखनऊ महानगर कांग्रेस कमेटी का विस्तार
लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लखनऊ महानगर कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी का विस्तार किया है. उन्होंने महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष (उत्तरी) अजय श्रीवास्तव अज्जू और महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष (दक्षिणी) दिलप्रीत सिंह ‘डीपी’ की अध्यक्षता वाली लखनऊ महानगर कांग्रेस कमेटी का विस्तार कर 100 नए युवा एवं अनुभवी चेहरों को शामिल किया.
शहर अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव अज्जू और दिलप्रीत सिंह ने संयुक्त रूप से विस्तारित महानगर कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी. कहा कि जबसे उन्होंने अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण किया है, तबसे नए एवं पुराने लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़कर संगठन में काम करना चाहते थे.