झांसी : जिले के रक्सा थाना क्षेत्र में सोमवार को सेना के फायरिंग रेंज में सेना का एक मिस गोला फट जाने से एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि दो लोग जख्मी हो गए. खैरा गांव के रहने वाले ग्रामीण सेना के फायरिंग रेंज में जानवर के चले जाने पर उसे वापस लाने गए थे. इसी दौरान उन्हें कुछ मिस गोले दिखाई दिए, जिसे वे उठाकर लाने लगे.
फायरिंग रेंज में जानवरों को तलाशने के दौरान वीरेंद्र को एक गोला मिला, जिसे उसने उठा लिया. उसके साथ के लोगों ने इसे खतरनाक बताया तो उसने गोले को फेंक दिया. इसे फेंकते ही गोला विस्फोट से फट गया और ग्रामीण वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ में मौजूद गुड्डा और लक्ष्मण जख्मी हो गए. दोनो घायलों इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.
एसपी सिटी डॉ विवेक त्रिपाठी ने बताया कि थाना रक्सा क्षेत्र में सेना का क्षेत्र है, जहां नियमित रूप से फायरिंग का अभ्यास होता रहता है. कुछ मवेशियों के गायब होने के बाद उनके मालिक उन्हें खोजने गए थे. दुर्घटनावश गोला फट जाने से एक ग्रामीण की मौत हो गई.घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.