सुलतानपुर: बकरीद के दिन सुलतानपुर रेलवे स्टेशन के बाहर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया. बम की अफवाह की सूचना मिलते ही एसपी विपिन मिश्रा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने फौरन बम निरोधक दस्ते को बुलाया. जब बैग खोलकर देखा गया तो उसमें तारों में उलझी एक बैट्री मिली, हालांकि विस्फोटक जैसी कोई सामग्री नहीं मिली है.
छानबीन में पता चला है कि यह बैग कानपुर के रहने वाले सिपाही नरेंद्र प्रताप सिंह का है. जिनकी तैनाती सुलतानपुर में है. हालांकि सिपाही नरेंद्र प्रताप सिंह 3 साल से निलंबित चल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपना बैग रेलवे स्टेशन के बाहर ही छोड़ दिया.
एसपी सुलतानपुर विपिन मिश्रा ने बताया कि कोतवाली नगर स्थित सुलतानपुर रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में संदिग्ध बैग मिलने की सूचना मिली थी, जिसे तत्काल पुलिस टीम ने आइसोलेट किया. बैट्री में कुछ तार लगे हुए थे.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच करने पर पता चला कि कोई आपत्तिजनक विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है. ये बैग कानपुर में तैनात सिपाही नरेंद्र प्रताप सिंह का है. जो पिछले 3 साल से निलंबित चल रहा है. मामले पर एसपी विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि सिपाही नरेंद्र के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की जा रही है.