सपा के रंग में रंगे नजर आए बसपा के बागी विधायक असलम राइनी, जल्द करेंगे साइकिल की सवारी
श्रावस्ती में समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबु आसिम आज़मी का दौरा था. इस दौरान सुबह से ही बसपा के बागी विधायक असलम राइनी लाल टोपी पहने हुए और लाल समाजवादी गमछा डाले हुए अबू आजमी के इर्द-गिर्द नजर आ रहे थे. उनके स्वागत के लिए पहले तो वही श्रावस्ती के प्लेटेनियम होटल पहुंचे और उन्हें बुके देकर उनका स्वागत किया. उसके बाद उनके साथ होकर समाजवादी के काफिले के साथ हर जगह नजर आए.
सपा के रंग में रंगे नजर आए
श्रावस्ती जनपद के समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबु आसिम आज़मी के आगमन का था. जब बसपा के बागी विधायक मोहम्मद असलम राइनी पूरी तरीके से समाजवादी पार्टी के रंग में रंगे हुए नजर आए. होटल से लगाकर जनसभा तक वह प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ नजर आए. सर पर लाल टोपी और गले में लाल समाजवादी पार्टी का गमछा भी नजर आया. वहीं, बागी विधायक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की शान में कसीदे पढ़ते हुए नजर आए. इसके बाद उन्होंने कहा कि हम तो पूरी तरीके से समाजवादी पार्टी के हो गए हैं. हम 13 विधायक हैं जो जल्द ही समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे और सदस्यता लेंगे.
जल्द सपा में शामिल होंगे बसपा के बागी 13 विधायक