राष्ट्रपति के आगमन को लेकर अयोध्या को भक्तिमय बनाने की तैयारी

लखनऊ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के आगमन को लेकर अयोध्या धाम को भक्तिमय बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। राष्ट्रपति के अयोध्या पहुँचने पर जन जन के प्रभु राम के नाम गीत से उनका स्वागत होगा। लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने मंगलवार को राम की पैड़ी पर थीम सांग की शूटिंग की। राष्ट्रपति 29 अगस्त को अयोध्या पहुँच रहे हैं। उनके जोरदार स्वागत की तैयारी में सरकारी महकमा जुटा है। मशहूर लोकगायिका मालिनी अवस्थी अयोध्या पहुँचकर राम की पैड़ी सहित हैरिटेज स्थानों पर प्रभु राम के नाम गीत की थीम तैयार कर रही हैं।
मालिनी अवस्थी ने मंगलवार को अयोध्या में कहा कि मैं उन लोगों में से हूं जो प्रतिदिन राम मंदिर बनने का इंतजार करती थी। अब राम मंदिर निर्माण के हम लोग साक्षी बनने जा रहे हैं इसके लिए सुप्रीम कोर्ट और सरकार को धन्यवाद देती हूं। राष्ट्रपति रामलला का दर्शन करेंगे और संतों से मुलाकात भी करेंगे। स्वागत की तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के पर्यटन मंत्री बुधवार को स्वयं अयोध्या पहुँच रहे हैं। वह अयोध्या में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे।