उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बर
यूपी : 15 हजार नहीं चुका सके इसलिए ढ़ाई महीने अस्पताल में पड़ा रहा शव

महिला 15 हजार रूपये का इंतजाम करने के लिए हापुड़ आ गई, लेकिन वह यहां 15 हजार रूपये नहीं जुटा सकी. महिला दोबारा शव लेने के लिए नहीं पहुंची क्यों कि डॉक्टर ने उससे 15 हजार रुपये की मांग की थी. इसके बाद महिला हापुड़ से अपने दोनों बच्चों के साथ गांव चली गई. अचानक ढाई महीने बाद अस्पताल को उसके यहां रखे शव की याद आई.
बताया जा रहा है कि ढाई महीने बाद जब शव को लेने के लिए कोई नहीं पहुंचा तो मेरठ अस्पताल ने शव को हापुड़ के स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जीएस मेडिकल कॉलेज युवक का शव रखवा दिया. प्रशासन ने मृतक के परिजनों को ढूढ़ना शुरू किया। परिजनों के मिल जाने के बाद शव को उन्हें सौंप दिया गया.