उत्तर प्रदेशलखनऊ
यूपी के बीजेपी सांसदों की बैठक, अखिलेश का तंज- ‘पता चलता है दिल्ली और लखनऊ में दूरी कितनी है’
यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है. सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर हमला तेज कर दिया है. दरअसल, बीजेपी ने आज यूपी के अपने सांसदों की दिल्ली में बैठक बुलाई है. दो दिवसीय इस बैठक में युपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी.
अखिलेश यादव ने बीजेपी सांसदों की इसी बैठक को लेकर तंज कसा है. अखिलेश ने ट्वीट करते हुए कहा, “भाजपा आज अपने उप्र के सांसदों से यूपी की दुर्दशा व दुर्गति का हाल दिल्ली बुलाकर पूछ रही है, इससे पता चलता है कि दिल्ली तथा लखनऊ में कितनी दूरी है. भाजपा चाहे कितनी भी बैठकें कर ले पर अब जनता इन्हें उठाकर और हटाकर ही दम लेगी. आंकलन बाद में और (झूठी) तारीफ़ पहले, वाह रे भाजपा.”
भाजपा आज अपने उप्र के सांसदों से यूपी की दुर्दशा व दुर्गति का हाल दिल्ली बुलाकर पूछ रही है, इससे पता चलता है कि दिल्ली तथा लखनऊ में कितनी दूरी है।
भाजपा चाहे कितनी भी बैठकें कर ले पर अब जनता इन्हें उठाकर और हटाकर ही दम लेगी।
आँकलन बाद में और (झूठी) तारीफ़ पहले, वाह रे भाजपा!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 28, 2021