सुल्तानपुर। जिले के कूरेभार क्षेत्र से होकर गुजरी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को शीघ्र संचालित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार गुणवत्ता की हकीकत परखने में जुटे हुए। जिससे मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट एक्सप्रेस वे पर समय रहते वाहन फर्राटा भर सके। जिसके तहत रविवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने एक्सप्रेस वे पैकेज-4 पर पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा कर मौके पर निर्माणाधीन एक्सप्रेस की हकीकत परखी।
औऱ मातहतों को कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में वह दुर्गानगर निदूरा पैकेज-2 पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जहां मौजूद जवानों ने उन्हें सलामी दी। उसके बाद वह पैकेज-3 की समीक्षा के लिए रवाना हो गए। जहां मौजूद इस मौके पर यूपीडा के प्रशासनिक मैनेजर सुकेश पांडा व अन्य कर्मी मौजूद रहे।