यह ‘कीड़ा’ बना जान का दुश्मन, ‘रहस्यमय’ बुखार के कारण हो रही मौतें… जानें इसके बारे में सबकुछ
बारिश का मौसम आते ही मच्छरजनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगता है. डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया ऐसी ही घातक बीमारियां हैं. उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में इन दिनों डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया का प्रकोप फैला हुआ है. रहस्मय टाइप का बुखार आने के बाद बच्चों की मौत हो जा रही है. फिरेाजाबाद में तो स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर है, जहां सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 50 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.
फिरोजाबाद के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (ACMO) दिनेश कुमार ने शुक्रवार की सुबह बताया कि जिले में अब तक 50 लोगों की डेंगू और बुखार से मौत हो चुकी है. 9 तहसील और एक नगर निगम क्षेत्र में कुल 3,719 मरीजों का उपचार चल रहा है, इनमें 2,533 बुखार से पीड़ित हैं. वहीं मथुरा, झांसी, ओरैया समेत कई जिलों में स्थिति गंभीर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले का दौरा कर चुके हैं और विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं.
क्या है यह जानलेवा बुखार?
कोरोना वायरस का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है कि इस रहस्यमय जानलेवा बुखार ने सबकी चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश भर में 60 से ज्यादा लोगों की जान ले चुके इस रहस्यमय बुखार की पहचान स्क्रब टाइफ्स (Scrub Typhus) के रूप में हुई है. चिगर्स यानी लार्वा माइट्स के काटने से फैलने वाला यह बुखार यूपी के कई जिलों में पांव पसार रहा है. इस बुखार के सबसे ज्यादा मामले फिरोजाबाद में हैं, जबकि आगरा, मैनपुरी, एटा, झांसी, औरैया, कानपुर, सहारानपुर और कासगंज में भी ऐसे मामले सामने आए हैं.
कैसे फैलता है स्क्रब टाइफ्स बुखार?
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) के अनुसार, स्क्रब टाइफ्स (Scrub Typhus) बुखार को शर्ब टाइफ्स (Shrub Types) भी कहते हैं. यह बीमारी ओरिएंटिया त्सुत्सुगामुशी (Orientia Tsutsugamushi) नाम के बैक्टीरिया से होता है. इससे संक्रमित चिगर्स (लार्वा माइट्स) के काटने से यह बैक्टीरिया फैलता है. शरीर में प्रवेश कर यह बैक्टीरिया इंसान को बीमार कर देता है. चिगर्स के काटने के 10 दिनों के अंदर बीमारी गंभीर होने लगती है.
क्या हैं इस बीमारी के लक्षण?
स्क्रब टाइफ्स में लक्षण सामान्यत: 10 दिनों के अंदर ही सामने आने लगते हैं. Orientia Tsutsugamushi बैक्टीरिया से संक्रमित चिगर्स के काटने के 10 दिन के भीतर संक्रमण फैल जाता है और लक्षण दिखने लगते हैं. इसके लक्षण हैं:
- संक्रमित व्यक्ति को बुखार होना
- नाक बहना
- सिर दर्द
- शरीर और मांसपेशियों में दर्द
- चिड़चिड़ा होना
- शरीर पर चकते पड़ना आदि
लगाए जाएंगे विशेष स्वास्थ्य शिविर
इस बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) को आगरा और फिरोजाबाद जनपद में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिये हैं. कोविड मरीजों के लिए आरक्षित ऑक्सीजन की सुविधा वाले आइसोलेशन बेड्स को डेंगू सहित अन्य वायरल बीमारियों के इलाज के लिए उपलब्ध रखने के भी निर्देश दिये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम व्यवस्था में लगी हुई है.
फिरोजाबाद में वायरल बुखार और डेंगू से पीड़ितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बीमारी के प्रकोप के दौरान लापरवाही के चलते गुरुवार की देर शाम तीन चिकित्सकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ को नोडल अधिकारी बनाया है और जागरूकता अभियान चलाकर स्थिति नियंत्रण का प्रयास कर रहे हैं.