भाजपा के ‘कार्टून कैंपेन’ से सपा नाराज, ‘दंगाई’ कहे जाने पर किया यह पलटवार

बीजेपी के ट्विटर पर जारी वीडियो में सपा को ‘दंगाई’ बताने पर सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव भड़क गए हैं. उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा ‘पाक साफ पार्टी’ है. जबकि बीजेपी खुद लोगों को बदनाम करने में माहिर और नफरत फैलाने वाले दागी नेताओं और माफियाओं की शरणस्थली पार्टी है.
शफीकुर्र रहमान बर्क पर कार्रवाई
सपा सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क के विवादित बयान मामले में भी धर्मेंद्र यादवन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि पार्टी उन पर कार्यवाही के लिए अपना काम कर रही है. लेकिन यह काम भारत सरकार को करना चाहिए था, जो नहीं किया जा रहा है. बीजेपी द्वारा ट्विटर पर जारी किए गए वीडियो में समाजवादी पार्टी को दंगाई बताए जाने पर समाजवादी पार्टी में बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव बीजेपी पर भड़क गए हैं.
धर्मेंद्र यादव ने लगाए ये आरोप
संभल जिले के चंदौसी में छात्र सभा के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे सपा के पूर्व सांसद धर्मेंन्द्र यादव का कहना है कि भ्रम और नफरत फैलाने में भाजपा माहिर है. इस पार्टी के लोगों ने भगवान गणेश को भी नहीं बख्शा. भ्रम फैलाकर पूरे देश में गणेश की मूर्तियों तक को दूध पिलवा दिया.
कोई नेता दागी नहीं, सरकार करा ले जांच
समाज वादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने सपा में दागी नेताओं की एंट्री के आरोपों पर भी बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में कोई भी नेता दागी या माफिया नहीं है. बीजेपी सपा में शामिल हुए जिन नेताओ के नाम लेकर दागी बता रही है, उनके खिलाफ कोई भी केस दर्ज नहीं है. सरकार चाहे तो जांच करा सकती है. पूर्व सपा सांसद और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सगे चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव के इस बयान को लेकर राजनीति से जुड़े लोगो तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.