सुल्तानपुर। बैंक में पैसा जमा करने आए बुजुर्ग की जेब से बैंक में मौजूद उच्चको ₹17000 पार कर दिए पीड़ित को इसकी जानकारी तब हुई जब बैंक मैनेजर ने पैसा जमा करने से इनकार करते हुए बुजुर्ग को बैंक की फ्रेंचाइजी पर जमा करने के लिए कहा। मामला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के टाडा बादा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पीढ़ी चौराहे के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का है जहां कोतवाली क्षेत्र के रवानिया निवासी पण्डोही 60वर्ष पुत्र भुरकुल सोमवार की दोपहर पीढ़ी के ग्रामीण बैंक में पैसा जमा करने आया था।
पीड़ित बुजुर्ग के मुताबिक ₹10000 अपने खाते में व .7000रुपये बहु के खाते में जमा करने के लिए बुजुर्ग ने जमा पर्ची भरवाई थी। लेकिन बैंक मैनेजर ने यह कहते हुए इनकार कर दिया की पैसा आप बैंक की फ्रेंचाइजी पर जमा करा दीजिए बुजुर्ग जब बैंक से बाहर निकला तो उसके जेब से ₹17000 नदारद थे पीड़ित ने इसकी सूचना तत्काल बैंक में मौजूद पुलिसकर्मी वह बैंक कर्मियों को दी।हल्का दरोगा यन बी सिंह ने बताया तत्काल बैंक का निरीक्षण किया गया। कोई संदिग्ध मिला नहीं फिलहाल मामले की जांच पड़ताल चल रही है।