उत्तर प्रदेशबस्ती
बेटे की मौत के बाद इंसाफ के लिए भटक रहा परिवार, 52 दिन बाद भी नहीं लिखी FIR

बस्ती : 25 अप्रैल 2021 को आर्यन की लाश पंखे से लटकती हुई मिली थी. तब से आज तक उसकी मां-बाप और बहन इंसाफ के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है. आर्यन बेहद ही होनहार और खुश दिल बच्चा था, लेकिन अचानक से उसकी मौत हो जाना पूरे परिवार को सदमे में लाकर खड़ा कर दिया है. आर्यन की मौत हत्या या आत्महत्या है, इस बात का अभी कोई निर्णय नहीं हो पाया है, लेकिन आर्यन के परिजनों का कहना है कि जमीन और चुनाव की रंजिश को लेकर उनके बेटे की गला दबाकर हत्या की गई है और फिर मामले को दूसरा रूप देने के लिए शव को पंखे से टांग दिया गया.
मृतक के परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है